छक्के की वजह से इस भारतीय खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2017 11:48 अपराह्न

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जसमे दिमाग को संतुलन रखकर खेला जाता है. क्योंकि क्रिकेट के भविष्य में बुलंदिया तभी आपके कदम चूमेगी जब आप इस खेल को इज्जत से खेले और मैदान में अपना संतुलन बनाए रखे. लेकिन भारत के एक खिलाड़ी ने खेल के मैदान में अपना आपा खो दिया और कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
भारतीय टीम के मंझे हुए खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा का इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमे वो मैदान में मैच के दौरान अपने पैरो से एक किक मारकर तीनो विकेट उखाड़ देते है. और ये लाइव मैच के दौरान हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. और इस वीडियो की वजह से प्रज्ञान ओझा की जग हंसाई भी खूब हो रही है.
https://www.instagram.com/p/BdEnXzUhsDy/
दरअसल प्रज्ञान ओझा एक मैच के दौरान मैदान में बॉलिंग कर रहे थे. और विरोधी टीम ने उनके बॉल पर छक्का जड़ दिया जिसके बाद विरोधी टीम ने जीत दर्ज की. इस बात से प्रज्ञान ओझा काफी नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे. जिसके बाद अपने पैरों से विकेट में मारकर ओझा ने तीनों विकेट उखाड़ दिया. प्रज्ञान की इस हरकत को देख मैदान में मौजूद खिलाड़ी और अंपायर दोनों चौंक गए. हालांकि ये वीडियो किस मैच का है इसकी पुष्टि फिलहाल नही हों पाई है.
प्रज्ञान ओझा एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज है. अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 24 टेस्ट मैच में 113 विकेट ले चुके है. जबकि वनडे में 18 मैच में 21 विकेट झटके है. और 6 टी20 मैच खेलकर 10 विकेट लिए है. ओझा ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच साल 2013 में 14 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में विंडीज़ के खिलाफ खेला था.