शार्ट स्पीच गेंदों के लिए थ्रोडाउन करते दिखे भारतीय खिलाड़ी
अद्यतन - नवम्बर 14, 2017 4:01 अपराह्न

कोलकाता के ईडन गार्डन में श्री लंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच की तैयारी के लिए भारतीय टीम कमर तोड़ मेहनत कर रही है टीम के कप्तान विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी सोमवार को घंटों पसीना बहाते नजर आए जिसमे विराट काफी फॉर्म में दिखे.
16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में श्री लंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच होना है मैच तैयारी को लेकर सोमवार को भारत के खिलाड़ियों ने अभ्यास करने के दौरान शार्ट पीच गेंदों के लिए थ्रोडाउन करते नजर आए. इस दौरान कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल और शिखर धवन ने भी अभ्यास किया.
खिलाड़ियों ने अभ्यास बल्लेबाजी के क्रम से किया सबसे पहले राहुल और धवन स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ तेज गेंद का डटकर मुकाबला किया दोनों कवर्स बल्लेबाजी के साथ साथ कुछ रिवर्स स्वीप भी खेले. सबसे ज्यादा अजिंक्य रहाणे ने तकरीबन आधे घंटे तक थ्रोडाउन का सामना किया. अजिंक्य रहाणे ने रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों के खिलाफ अद्भुत शॉट्स भी लगाये. कप्तान विराट कोहली पूरे ढाई घण्टे तक अभ्यास करते रहे और पूरे फॉर्म में दिखे.
विराट ने अभ्यास में सबसे पहले ड्रिल से शुरूआत की जिसके बाद उन्होंने थ्रोडाउन और शॉर्ट पीच गेंदों को बखूबी खेला. वो स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप भी खेले. वही चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा ने आराम किया और मंगलवार से अभ्यास करने का निर्णय लिया. दोनों रविवार को रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके थे. वही दक्षिण अफ्रीका के 2 महीने के दौरे के दौरान भारत के सामने कई चुनौतियां आने वाली है जिसका भारत को डटकर मुकाबला करने की जरूरत है. भारत को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं जिसमे बहेतर प्रदर्शन का अनुमान लगाया जा रहा है.