भारत के ओम प्रकाश मिश्रा की वजह से रद्द हुई पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सीरीज! सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के ओम प्रकाश मिश्रा की वजह से रद्द हुई पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सीरीज! सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने के पीछे सुरक्षा संबंधी कारण बताए हैं।

Om Prakash Mishra. (Photo Source: Twitter)
Om Prakash Mishra. (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट से अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली है। न्यूजीलैंड की टीम जिसे पाकिस्तान में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज 17 सितंबर से खेलनी थी, वह उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दी और अपने देश बिना एक भी मैच खेले लौट गए। बता दें कि साल 2004 के बाद पहली बार कीवी टीम पाकिस्तान के दौरे पर वहां सीरीज खेलने पहुंची थी।

न्यूजीलैंड टीम के इस फैसले से जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा तो वहीं खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस में भी काफी मायूसी देखने को मिली। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले को लेकर कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए सरकार की तरफ से आदेश प्राप्त हुए थे। वहीं पाकिस्तान ने लगातार यह कहा कि कीवी टीम को उन्होंने सबसे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई थी। वहीं पाकिस्तान ने इस दौरे को रद्द करने के पीछे भारत को आरोपी ठहराया है।

जिसमें उनके सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कीवी टीम को जो ईमेल प्राप्त हुआ था वह भारत से भेजा गया था। चौधरी के अनुसार एक फेक पोस्ट तैयार किया गया जिसे तहरीक ए इंसाफ पाकिस्तान नाम दिया गया। इस आईडी के जरिए न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान तुरंत छोड़कर जाने के लिए कहा गया।

पाक मंत्री ने भारत पर लगाए कई आरोप

अपनी प्रेस वार्ता के दौरान पाक मंत्री फवाद चौधरी ने भारत पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि, 18 सितंबर को वेलिंग्टन की इंटरपोल ने इस्लामाबाद की इंटरपोल से इस ईमेल को लेकर बात की जो उन्हें मिला था। इसमें न्यूजीलैंड टीम को इस बात की धमकी दी गई थी कि उन्हें बम से उड़ाया जा सकता है। इस ईमेल को हमजा अफरीदी नाम की आईडी से भेजा गया था।

यह मेल भारत से भेजी गई थी, जिसे वीपीएन की मदद से सिंगापुर दिखाया गया। वहीं जिस डिवाइस से इसे भेजा गया था उससे 13 भारतीय नाम की आईडी पहले भी बनाई जा चुकी हैं। वहीं उन्होंने इसके पीछे मुंबई के ओम प्रकाश मिश्रा का हाथ इन सबके पीछे बताया।

इसी के बाद से यह नाम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड करने लगा जिसमें साल 2017 में अचानक अपने गाने आंटी की घंटी की वजह से चर्चा में आने वाले ओम प्रकाश मिश्रा जो रैपर हैं वह सभी के ध्यान में आए।

देखिए ओम प्रकाश मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp