भारतीय तेज गेंदबाज के घर में आई नन्ही परी, सोशल मीडिया के जरिए दी यह बड़ी खुशखबरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय तेज गेंदबाज के घर में आई नन्ही परी, सोशल मीडिया के जरिए दी यह बड़ी खुशखबरी

उमेश यादव एक बार फिर से पिता बन गए हैं।

Umesh Yadav (Pic Source-Twitter)
Umesh Yadav (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आज यानी 8 मार्च को बड़ी खबर की घोषणा की। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि उनके घर एक नन्ही परी आई है। जी हां उमेश यादव एक बार फिर से पिता बन गए हैं।

उमेश यादव के लिए यह होली और भी अच्छी हो गई है। बता दें, हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद वो काफी दुखी हो गए थे। हालांकि अब जब उनके घर में एक नया मेहमान आ गया है तो वो इससे काफी खुश होंगे।

उमेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘ मेरे घर एक छोटी बेटी आई है।’ इस तस्वीर में लिखा है यह एक नन्ही परी है, बुधवार 8 मार्च, तानिया और उमेश यादव।’

यह रहा उमेश यादव का पोस्ट:

बता दें, इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। इस शानदार टेस्ट सीरीज में भारत इस समय 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था जिसमें भारत ने एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज की जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।

तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया। बता दें, उमेश यादव ने तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में अपनी जगह बनाई थी। भले ही भारत इस मैच को ना जीत पाई हो लेकिन उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस मैच में 3 विकेट झटके थे। चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहा है और तमाम फैंस यही चाहेंगे कि उमेश यादव इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी करें।

भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें चौथे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।

close whatsapp