Indian Street Premier League की भारत में सफलता के बाद मिडिल ईस्ट में भी हो सकता है इसका विस्तार, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Indian Street Premier League की भारत में सफलता के बाद मिडिल ईस्ट में भी हो सकता है इसका विस्तार, पढ़ें पूरी खबर 

हाल में ही ISPL के पहले सीजन का पुणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में सफल आयोजन हुआ है।

Indian Street Premier League (Image Credit- Twitter X)
Indian Street Premier League (Image Credit- Twitter X)

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के पहले सीजन की भारत में अपार सफलता के बाद, अब इस टी20 टूर्नामेंट के मिडिल ईस्ट में भी विस्तार होने की संभावना है। बता दें कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर 2024 में इसका पहला सीजन मिडिल ईस्ट में खेला जा सकता है।

टूर्नामेंट के लिए मिडिल ईस्ट की अलग-अलग जगहों पर जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में ट्रायल होने की संभावना है। साथ ही टूर्नामेंट में 6 टीमों के भाग लेने की संभावना है। इसके अलावा कुछ समय बाद ही इसके ट्रायल की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट में क्रिकेट का खुमार देखने लायक है, और आगामी टूर्नामेंट में इस क्षेत्र की दोहा, जेद्दाह, अबू धाबी, दोहा, कुवैत, मस्कट और बहरीन जैसी टीमें खेलती हुई नजर आएगी। इन टीमों में इस क्षेत्र के बड़े-बड़े काॅरपोरेट पैसा लगाते हए नजर आएंगे। साथ ही इन टीमों के सह-मालिकों में भारतीय फिल्म जगत के सितारे भी शामिल हो सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने दिया बड़ा बयान

दूसरी ओर, मिडिल ईस्ट में आईएसपीएल टूर्नामेंट को लेकर आईएसपीएल कमेटी के कोर मेंबर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा- आईएसपीएल का मिडिल ईस्ट संस्करण उभरती प्रतिभाओं को बड़े पैमाने पर चमकने का अवसर प्रदान करता है।

हम इन युवा क्रिकेटरों को अपना कौशल दिखाने और क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आईएसपीएल का यह संस्करण मिडिल ईस्ट में इस खेल का जश्न मनाने का वादा करता है, जो क्रिकेट के प्रति दिल से जुनून पैदा करता है।

साथ ही कोर कमेटी के मेंबर अमोल काले ने कहा- मिडिल ईस्ट से टूर्नामेंट को लेकर मिलने वाली जबरदस्त प्रक्रिया, टूर्नामेंट के बड़े स्तर की अपील की पुष्टि करती है। हमें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट का मिडिल ईस्ट सीजन क्रिकेट फैंस के बीच एक नए उत्साह की लहर जगाएगा।

close whatsapp