टी-20 वर्ल्ड कप हारने का नहीं है रोहित शर्मा को गम, फ्लाइट में की जमकर मस्ती - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप हारने का नहीं है रोहित शर्मा को गम, फ्लाइट में की जमकर मस्ती

4 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज और दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

4 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज और दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। बता दें, न्यूजीलैंड दौरे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। अब बांग्लादेश दौरे के लिए इन सभी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।

इसी के साथ आज यानी 2 दिसंबर को भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंची। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि तमाम भारतीय खिलाड़ी भारत से बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं और अंत में वो वहां के होटल में चेक इन कर रहे हैं।

इस वीडियो में चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई लोगों को देखा जा सकता है।

ये रही वीडियो:

न्यूजीलैंड दौरे में जहां एक तरफ भारतीय टीम ने तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था वहीं मेजबान ने वनडे सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।

बांग्लादेश दौरे की बात की जाए तो पहले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ढाका में होंगे जबकि तीसरा वनडे 10 सितंबर को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वहीं पहला टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चट्टोग्राम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ढाका में होगा।

बांग्लादेश दौरे के लिए यह रही भारतीय टीम:

वनडे सीरीज:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

टेस्ट सीरीज:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

close whatsapp