हनुमान जी के बाद किसी ने श्रीलंका को सबसे अधिक परेशान किया है तो रोहित शर्मा ने कुछ इस तरह से ट्विटर पर लोगों ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
अद्यतन - दिसम्बर 24, 2017 10:41 अपराह्न

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन टी20 मैच की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने इस मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर इस सीरीज में उनका सूपड़ा साफ कर दिया. मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सीरीज के इस आखिरी मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी जिसे भारतीय टीम ने 4 गेंद शेष रहते इस मैच में जीत हासिल की. वहीँ टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब भारत के लिए ऐसे दूसरे कप्तान बन गये जिनकी कप्तानी में टीम ने किसी टी20 सीरीज के सभी मैच में जीत हासिल की हो उनसे पहले इस कारनामे को महेंद्रसिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.
टॉस जीतकर ली गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस आखिरी टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और टीम में इस मैच के लिए दो बदलाव भी किये जिसमे उन्होंने मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया. श्रीलंका टीम की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रहीं और टीम ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 37 रन ही बना सकी जिसमे टीम ने तीन विकेट भी खो दिये थे और इसी कारण श्रीलंका की टीम अपनी पूरी पारी में इन शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी.
श्रीलंका की टीम ने भी दिखाया दम
इस आखिरी टी20 मैच में भले ही श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने एक आसान सा स्कोर खड़ा किया हो लेकिन श्रीलंका की टीम ने इस मैच में भारत को कड़ी चुनौती दी और एक समय भारतीय टीम का स्कोर इस मैच में 108 रन पर पांच विकेट कर दिया था, जिसके बाद धोनी और दिनेश कार्तिक ने मिलकर टीम को इस मुश्किल हालात से निकालकर भारतीय टीम को इस मैच में 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
ट्विटर पर कुछ इस तरह से रहीं लोगों की प्रतिक्रिया :
So, its 15-1 for India against SL with 2 draws over the last 5 months. As comprehensive as it gets #INDvSL
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 24, 2017
#srilanka walo harna hi hai toh
Ijjat mein haro na bc
.
India won….
N #Dhoni finishes off in his style #INDvSL— Neha 💫 (@blissislive) December 24, 2017
https://twitter.com/ViratsFangirl18/status/944975346771693568
Santa : What do you want?
Srilankan Cricket Team – Hame Ghar Bhej Do Please.#INDvSL
— Jaideep Singh Rathore (@Mr_smokersingh) December 24, 2017
https://twitter.com/saiprabhanjan/status/944975866177527809
Two minute of silence for Sri Lankans and for those spectators who are returning to Nalasopara from Chruchgate-Virar local.#INDvSL
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) December 24, 2017
हनुमान जी के बाद अगर किसी ने श्रीलंका को सबसे ज्यादा परेशान किया है तो वो है रोहित शर्मा!
😅😂🤣#INDvSL— Shanti Lal Mali (@ShantiLalMali10) December 24, 2017
If India wants to break records, they should atleast call Afghanistan next time. Some change in faces atleast will be there. I am sure they can compete better than this Sri Lankan team. #INDvSL #ICC
— Krishna Prasad Bhat (@kp1292) December 24, 2017
https://twitter.com/CricFreakRD/status/944942283668914182
https://twitter.com/Rofl_Rajasthani/status/944969453334175744
https://twitter.com/liviaan9511/status/944972156592562181
Dhoni wicket keeper बन के batsman को चूतिया बनाता है….. और batsman ban k wicket keeper को#INDvsSL #INDvSL
— 🏋️ Pythagoरस 😳🤖 🕊️ (@DosalaMosaa) December 24, 2017
श्रीलंका ने जो सस्ती टिकट लेकर घर जाने की प्लानिंग थी,उसको ये लोग पकड़ने नहीं देंगे, लेट करेंगे। #INDvSL
— vijender (@Godara0015) December 24, 2017