भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
भारतीय टीम पकड़ेगी हर कैच, फिर अफ्रीका के खिलाफ आसान हो जाएगा जीतना टेस्ट मैच
अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कड़ी तैयारी कर रही है टीम इंडिया।
अद्यतन - Dec 25, 2023 4:54 pm

भारतीय टीम के फैन्स को अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का काफी इंतजार था, जिसका कारण था रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की मैदान पर वापसी। दूसरी ओर टीम इंडिया कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच की कड़ी तैयारी करने में लगी हुई है, साथ ही टीम ने इस दौरान खास अभ्यास भी किया है। वहीं इस सीरीज से पहले टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं, तेज गेंदबाज शमी और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की इस टेस्ट सीरीज के जरिए रोहित भी मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने पहले टेस्ट मैच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान ने कहा की टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, वहीं इस सीरीज के तौर पर युवा खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका है। दूसरी ओर वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर हिटमैन ने कहा कि- मुझे इस हार के बाद सभी ने काफी सपोर्ट किया, जिसके बाद ही मैं उस हार से आगे बढ़ पाया हूं।
स्पेशल अभ्यास चल रहा है भारतीय टीम का
*अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कड़ी तैयारी कर रही है टीम इंडिया।
*इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने किया कैच पकड़ने का अभ्यास।
*अभ्यास सत्र के दौरान कोच द्रविड़ भी खिलाड़ियों के साथ कर रहे थे मेहनत।
*वहीं कैच पकड़ने के मामले में काफी आगे रहते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी।
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र आप भी देख लो
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका
तेंबा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, टोनी डी जोरजी, एडन मार्करम, काईल वैरेन, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,अभिमन्यु ईश्वरन, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो