CWC 2023: शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर क्या छुपा रही है टीम इंडिया? आकाश चोपड़ा ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर क्या छुपा रही है टीम इंडिया? आकाश चोपड़ा ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप

शुभमन गिल कथित तौर पर डेंगू की चपेट में आ गए हैं, और अब तक इससे उबर नहीं पाए हैं।

Aakash Chopra and Shubman Gill. (Image Source: X/BCCI)
Aakash Chopra and Shubman Gill. (Image Source: X/BCCI)

भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने Shubman Gill की हेल्थ और फिटनेस को लेकर स्पष्ट अपडेट नहीं देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर आलोचना की है।

आपको बता दें, शुभमन गिल कथित तौर पर डेंगू की चपेट में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले मैच से चूक गए, और अब वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

वे Shubman Gill को लेकर हमें कुछ नहीं बताएंगे: Aakash Chopra

इस बीच, अब आज खबरों में दावा किया गया है कि डेंगू के कारण गिल के प्लेटरेट काउंट गिर गए हैं, जिसके कारण उन्हें चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एक दिन के लिए भर्ती कराया गया था, और उनके पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले से भी चूकने की संभावना है।

यहां पढ़िए: IND vs AFG Dream 11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट World Cup के मैच-9 के लिए

इस खबर के बाहर आते ही आकाश चोपड़ा भारतीय टीम प्रबंधन और BCCI पर भड़क उठे हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “शुभमन गिल बीमार हैं। वह अभी तक फिट नहीं हुए हैं। भारतीय टीम ने फैसला किया है कि वे गिल को लेकर हमें स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताएंगे, हम केवल सोचते रह सकते हैं, हम कह सकते हैं कि वह डेंगू से पीड़ित, या हमें जो भी महसूस हो, लेकिन वे हमें नहीं बताएंगे।

“वह दिल्ली जाने लायक भी नहीं है ….”

जब शुभमन गिल टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं और पिछले मैच में मैदान पर नहीं आए, तो इसका मतलब है कि उनकी स्थिति अच्छी नहीं हैं। भारतीय टीम ने दावा किया था कि वह बेहतर हो रहे हैं, और बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और वे आखिरी समय में फैसला करेंगे। वह दिल्ली जाने लायक भी नहीं है और आप कह रहे थे कि आप चेन्नई में उसे मॉनिटर कर रहे थे।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए