Team India के खिलाड़ियों की ये खुशी देख, ऑस्ट्रेलिया टीम का मूड खराब हो जाएगा!
Team India का Perth से Canberra की यात्रा करने का वीडियो आया है सामने।
अद्यतन - नवम्बर 28, 2024 12:52 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज Team India ने जीत के साथ किया है, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों की खुशी एक अलग लेवल पर है। जिसका नजारा टीम के नए वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मूड काफी अच्छा लग रहा है और आपको भी ये वीडियो पसंद आएगा।
Team India के लिए चुनौती होगा दूसरा टेस्ट मैच जीतना
पर्थ टेस्ट मैच में Team India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी कर जीत की कहानी लिखी थी, लेकिन 6 तारीख से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगा। जहां दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा, साथ ही ये मैच Pink Ball से होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम का Pink Ball से रिकॉर्ड काफी शानदार है और उसके मैच के लिए रोहित पिंक बॉल से अभ्यास करते हुए स्पॉट हुए थे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पसंद नहींं आएगा Team India का ये वीडियो!
*Team India का Perth से Canberra की यात्रा करने का वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में कप्तान रोहित से लेकर पंत, हार्षित और गिल दिख रहे हैं काफी अच्छे मूड में।
*जीत के बाद सभी का जोश 7वें आसमान पर है, कुछ खिलाड़ी दिखे मजाक-मस्ती करते हुए।
*Canberra में टीम इंडिया को खेलना है PM XI के खिलाफ 2 दिन का मैच।
Team India के खिलाड़ी एक दम Chill मूड में हैं
बुमराह को मिला है उनके शानदार प्रदर्शन का तोहफा
मेजबान टीम ने लिया बड़ा फैसला
किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की इतनी करारी हार होगी, ऐसे में अब इस टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत ऑस्ट्रेलिया टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के कवर के रूप में तस्मानिया के युवा ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। मिचेल मार्श का दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल लग रहा है और इसी वजह से ब्यू वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में शामिल किया है।