USA के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले, भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे थे खास जगह
USA के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें आई सामने।
अद्यतन - Jun 12, 2024 12:33 pm

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की प्रबल दावेदार है, जहां इस टीम ने New York की मुश्किल भरी पिच पर 119 रन बनाकर पाकिस्तान को मात दी थी। उसके बाद से टीम का जोश 7वें आसमान पर है, वहीं आज रोहित की सेना का सामना USA से होने जा रहा है और उससे पहले ये सभी खिलाड़ी एक खास जगह पहुंचे थे।
आज जो जीता वो सुपर-8 में पहुंच जाएगा
भारतीय टीम और USA के बीच आज का मैच बेहद अहम होने वाला है, जहां इन दोनों टीमों ने अपने अभी तक 2-2 मैच जीत लिए हैं। ऐसे में ये टीम इंडिया और यूएसए टॉप 2 में है, वहीं आज जो टीम ये मैच अपने नाम करेगी वो टीम सुपर-8 में अपनी जगह बना लेगी। वैसे USA के सभी खिलाड़ी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं इस मुकाबले में और कई खिलाड़ी एक-दूसरे के दोस्त भी हैं।
भारतीय टीम को खास जगह से आया था बुलावा
*USA के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*New York में टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे थे Consulate General of India।
*इस दौरान कोच राहुल द्रविड के अलावा जय शाह और राजीव शुक्ला थे मौजूद।
*साथ ही कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ की स्पीच देते हुए तस्वीरें आई हैं सामने।
एक नजर भारतीय टीम की इन तस्वीरों पर
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से आया एक कमाल का वीडियो
IPL के मतभेद टीम इंडिया में आते ही खत्म हो गए
दूसरी ओर IPL के दौरान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की काफी सारी खबरें सामने आई थी, लेकिन जैसे ही ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए। वैसे ही दोनों के मतभेद खत्म हो गए और दोनों टीम इंडिया के लिए दमदार क्रिकेट खेल रहे हैं। हार्दिक ने अभी तक दोनों मैचों मे शानदार गेंदबाजी की है और आगे भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है, साथ ही वो टीम के उप-कप्तान भी हैं।