फरवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
अद्यतन - Jan 11, 2018 4:54 pm

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गई है जबकि महिला टीम धोनी कही जाने वाली स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर उपकप्तान होंगी। घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली 17 वर्षीय मुंबई की स्कूल की छात्रा जेमिमा रोड्रिग्ज को भी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
इस सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। मुख्य सीरीज के शुरुआत से पहले दोनों टीमों के बीच दो अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। बोर्ड ने बताया कि इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और जिसके लिए टीम की घोषणा में अभी समय है।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच 5 फरवरी को किंबर्ले में, दूसरा वनडे 7 फरवरी को किंबर्ले में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच पॉचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2017-2020) का हिस्सा है।
महिला क्रिकेट टीम :
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड, जेमिमा रोड्रिगेस, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मेशरम, पूजा वस्त्राकर, वेदा कृष्णमूर्ति और तान्या भाटिया (विकेटकीपर)।