IND-W vs BAN-W Schedule: T20 World Cup के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय महिला टीम, शेड्यूल आया सामने

T20 World Cup की तैयारी के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय महिला टीम, शेड्यूल आया सामने

IND-W vs BAN-W Schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला टीम 28 अप्रैल से पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज में एक दूसरे से आमने-सामने होंगी।

IND-W vs BAN-W (Photo Source: Twitter)
IND-W vs BAN-W (Photo Source: Twitter)

IND-W vs BAN-W Schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला टीम 28 अप्रैल से पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज में एक दूसरे से आमने-सामने होंगी। यह सीरीज दोनों देशों के फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश का शहर सिलहट सभी पांच मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें तीन रोमांचक डे-नाइट मुकाबले मुख्य स्टेडियम में और दो डे मैच खेले जाएंगे।

भारत के लिए, यह श्रृंखला अत्यधिक महत्व रखती है क्योंकि यह सीरीज इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखकर खेलना है। सबसे अच्छी बात यह है कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल के अंत में सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में आयोजित होने वाला है। ऐसे में महिला खिलाड़ियों को उस ट्रैक और कन्डिशन में खेलने से फायदा मिलेगा। वर्ल्ड कप नजदीक होने के साथ, भारतीय टीम अपने कौशल और रणनीतियों को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

IND-W vs BAN-W: भारत का पिछला बांग्लादेश दौरा विवादों से भरा था

यह भारत का दो साल में बांग्लादेश का दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा दौरा है। पिछले मुकाबले की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश के साथ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की एक रोमांचक श्रृंखला में मुकाबला किया। जहां भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती, वहीं वनडे सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई।

हालाँकि, पिछला दौरा विवादों से रहित नहीं था। तीसरा वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ था, इसके बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खराब अंपायरिंग फैसलों के प्रति अपना असंतोष दिखाया था और बांग्लादेश बोर्ड के इस मैनेजमेंट को ‘घटिया’ करार दिया था। दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान उनका कैच पकड़ा गया था और वह फैसला गलत था। इसलिए उन्हें मैच के बाद अपनी भड़ास निकाली थी।

कितने बजे से शुरू होंगे मैच?

क्रिकेट फैंस इस मैच को लाइव देख सकते हैं। डे-नाइट मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे और डे मैच के खेल दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

IND-W vs BAN-W Schedule(भारत महिला vs बांग्लादेश महिला टी20 मैच शेड्यूल):

  • 28 अप्रैल – पहला टी20 मैच (डे-नाइट)
  • 30 अप्रैल – दूसरा टी20 मैच (डे-नाइट)
  • 2 मई – तीसरा टी20 मैच (दिन)
  • 6 मई – चौथा टी20 मैच (दिन)
  • 24 मई – 5वां टी20 मैच (डे-नाइट)

close whatsapp