भारतीय बल्लेबाजी पर सलमान बट ने उठाए सवाल, कहा- बल्लेबाजों को इस गलती को सुधारने की जरूरत है - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय बल्लेबाजी पर सलमान बट ने उठाए सवाल, कहा- बल्लेबाजों को इस गलती को सुधारने की जरूरत है

सलमान बट ने कहा कि, बाएं हाथ के गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

Salman Butt
Salman Butt. (© Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है। इनमें से एक हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट। दरअसल हाल ही में उन्होंने बताया कि भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने में लगातार असफल हो रहे हैं और यह काफी सालों से ऐसा होता आ रहा है।

बाएं हाथ के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज फेल- सलमान बट 

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि, भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गलती जल्द से जल्द सुधार लेनी चाहिए। टीम इंडिया के बल्लेबाज बार-बार बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भारतीय बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर का सामना किया है, मिचेल स्टार्क की गेंजबाजी के दौरान भी भारतीय बल्लेबाजों को पता था कि गेंद अंदर की ओर वापस आने वाली है।

सलमान बट ने कहा कि, बाएं हाथ के गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं। दरअसल यह बहुत लंबे समय से हो रहा है। यह कुछ ऐसा है जिसे उन्हें सुधारने की जरूरत है। बता दें मिचेल स्टॉर्क ने दूसरे वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके थे और वहीं यह मैच भारतीय टीम 10 विकेट से हार गई थी।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने कहा कि, दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को वापसी करने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। किसी भी बल्लेबाज ने स्विंग को नकारने के लिए कुछ अलग करने का प्रयास नहीं किया बल्कि सभी बल्लेबाज क्रीज में फंसे रहे।

उन्होंने आगे कहा कि, भारत को मजबूत वापसी करनी होगी। अगर वह चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का दबदबा उनपर ना रहे तो उन्हें अपने तौर तरीकों में जरूर बदलाव करना होगा। दरअसल स्विंग का मुकाबला करने के लिए  किसी ने भी क्रीज से बाहर आने की कोशिश नहीं की। सभी क्रीज के अंदर ही फंसे रहे।

close whatsapp