वनडे में 2017 की बेस्ट टीम इंडिया XI ऑफ द ईयर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे में 2017 की बेस्ट टीम इंडिया XI ऑफ द ईयर

Indian cricket team
Indian ODI team. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने 2017 में सभी फॉर्मेट में बेहद सराहनीय प्रदर्शन किया है। खासकर इस वर्ष वनडे में भारत ने 28 में से 20 मुकाबलों में जीत दर्ज कि है। इस वर्ष भारतीय वनडे टीम में कई सारे बदलाव देखने को मिले और सभी ने टीम में जगह बनाये रखने के लिए संघर्ष किया। हमने इन सभी भारतीय खिलाड़ियों में से 2017 के प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ियों की वनडे टीम इंडिया XI ऑफ द ईयर तैयार कि है।

1. शिखर धवन (सलामी बल्लेबाज)

मैच- 22 | रन- 960 | औसत- 48 | स्ट्राइक रेट- 101.37 | शतक- 3 | अर्धशतक- 6

विरेन्दर सेहवाग के बाद शिखर धवन ने आक्रामक शैली वाले सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में जगह बनाई है। रोहित शर्मा और धवन की सलामी जोड़ी वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स कि जोड़ी मानी जाती है।

2. रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज)

मैच- 21 | रन- 1293 | औसत- 71.83 | स्ट्राइक रेट- 99.46 | शतक- 6 |अर्धशतक- 5

रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज है। हाल ही में श्रीलंका के विरुद्ध नाबाद 208* रनों कि धमाकेदार पारी खेलकर रोहित ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था।

3. विराट कोहली (कप्तान)

मैच- 26 | रन- 1460 | औसत- 76.84 | स्ट्राइक रेट- 99.11 | शतक- 6 | अर्धशतक- 7

भारतीय कप्तान विराट कोहली 2017 में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। मध्य क्रम में उनकी मौजूदगी से ही विपक्षी टीम के पसीने छूट जाते है। टीम इंडिया ने जब भी लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है तब विराट कि भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है।

4. अजिंक्य रहाणे (मध्य क्रम)

मैच- 12 | रन- 586 | औसत- 48.83 | शतक- 1 | अर्धशतक- 7

अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इसके बावजूद रहाणे 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है। चयनकर्ता भले ही रहाणे को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल करे रहे है मगर मध्य क्रम में वो ज्यादा असरदार साबित हो सकते है।

5. केदार जाधव (मध्य क्रम)

मैच- 25 | रन- 561 | औसत- 40.07 | शतक- 1 | अर्धशतक- 3

केदार जाधव 2017 में भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए है। बल्लेबाज के तौर पर मध्य क्रम में केदार का प्रदर्शन इस वर्ष अच्छा रहा है। गेंदबाजी में भी जाधव ने भारत को जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण विकेट निकाल कर दिये है।

6. महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)

मैच- 29 | रन- 788 | औसत- 60.61 | स्ट्राइक रेट- 84.73 | शतक- 1 | अर्धशतक- 6

कप्तानी छोडने के पश्चात धोनी के प्रदर्शन में काफी निखार आया है। 2017 में कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई जब टीम का उपरी क्रम पत्तों कि तरह बिखर जाने के बावजूद धोनी ने एक छोर से टीम को संभाल लिया। बल्लेबाजी के साथ साथ धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर भी इस वर्ष सबसे ज्यादा शिकार किये है। धोनी ने 2017 में विकेट के पीछे सर्वाधिक 39 शिकार किये है जिसमें 26 कैच और 13 स्टम्पिंग शामिल है।

7. हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर)

मैच- 28 | पारी- 19 | रन- 557 | औसत- 34.81 | स्ट्राइक रेट- 120.56 | अर्धशतक- 4

भारतीय टीम वर्षों से तेज गेंदबाजी करने वाले बेटिंग ऑलराउंडर की तलाश में है। हार्दिक पंड्या ने 2017 में बल्लें के साथ 500 से अधिक रन बनाये तो गेंद के साथ 31 विकेट भी लिए। ऐसा करने वाले पंड्या दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय है।

8. कुलदीप यादव (स्पिनर)

मैच- 14 | विकेट- 22 | औसत- 24.77 | इकोनॉमी- 4.88

भारत ने अपने दो प्रमुख स्पिन गेंदबाज अश्विन और जडेजा को वनडे में दरकिनार कर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जगह दी। कुलदीप इस वर्ष एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल स्पिनर रहे है।

9. युजवेंद्र चहल (स्पिनर)

मैच- 14 | विकेट- 21 | औसत- 28.57 | इकोनॉमी- 4.96

कुलदीप के स्पिन जोडीदार के रूप में कप्तान विराट ने युजवेंद्र चहल को चुना है। लेग स्पिनर चहल वनडे में भारत को मिडल ओवरों में विकेट निकाल के देने में कामयाब रहे है।

10. भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज)

मैच- 24 | विकेट- 28 | औसत- 33.89 | इकोनॉमी- 5.05

भुवनेश्वर ने 2017 में टीम इंडिया को शुरुआती और अंतिम ओवरों में विकेट दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस साल वनडे में भुवनेश्वर और बुमराह की जोडी सबसे सफल साबित हुई है।

11. जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)

मैच- 23 | विकेट- 39 | औसत- 26.26 | इकोनॉमी- 5.14

डेथ ओवर्स विशेषज्ञ के रूप में उभरे जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रतिभा से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में जगह बनाई है। 2017 में बुमराह ने अंतिम ओवरों में सटीक योर्कर कि मदद से टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।

close whatsapp