जानिए 1983-2023 तक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसे मिला भारत का नेतृत्व करने का गौरव और कैसा रहा प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए 1983-2023 तक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसे मिला भारत का नेतृत्व करने का गौरव और कैसा रहा प्रदर्शन

भारत ने 1983 और 2011 में केवल दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं।

Kapil Dev and MS Dhoni. (Image Source: BCCI)
Kapil Dev and MS Dhoni. (Image Source: BCCI)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1975 में हुई और तभी से भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले दो संस्करणों में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि वह केवल एक मैच जीत पाए थे।

हालांकि, भारत ने एस वेंकटराघवन की कप्तानी में इंग्लैंड में खेले गए 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में काफी सुधार किया। लेकिन इतिहास प्रदर्शन 1983 में देखने को मिला, जब भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना। इसके बाद चीजें तेजी से बदलने लगी और भारत और पाकिस्तान में 1987 वर्ल्ड कप के आने से क्रिकेट की लोकप्रियता आसमान छूने लगी।

इस बीच, भारत ने 2011 में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था, और 1996, 2015 और 2019 संस्करणों में नॉकआउट में जगह बनाई। अब 2023 वर्ल्ड कप का आगाज हो चूका है, और पूरा देश रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरे खिताब की जीत की आस लगाए बैठा है।

यहां पढ़िए: ODI WC 2023: वर्ल्ड कप जीतना है तो फोन चलाना छोड़ दें, टीम इंडिया के प्लेयर्स को भज्जी की अहम सलाह

ये रही 1983 से 2023 तक वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले कप्तानों की लिस्ट:

1. कपिल देव (1983, 1987)

भारत को 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में हार के बाद 1983 वर्ल्ड कप में टीम से कोई खास उम्मीद नहीं थी। लेकिन 24 वर्षीय कपिल देव ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ भारत का सामने नेतृत्व करते हुए लॉर्ड्स में फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था।

कपिल देव को 1987 वर्ल्ड कप के लिए भी कप्तान नियुक्त किया गया, लेकिन भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कपिल देव ने फिर कभी किसी भी प्रारूप में भारत की कप्तानी नहीं की।

2. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1992, 1996, 1999)

मोहम्मद अजहरुद्दीन को 1989 के पाकिस्तान दौरे के बाद क्रिस श्रीकांत को कप्तानी से हटा दिए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। अजहरुद्दीन ने 1992, 1996 और 1999 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने केवल 1996 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

3. सौरव गांगुली (2003)

सौरव गांगुली ने साल 2000 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या में 2003 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व किया, और टीम को फाइनल में पहुंचाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा फाइनल में भारत को हरा दिया था।

4. राहुल द्रविड़ (2007)

टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की थी, जो अब तक का सबसे खराब इवेंट था। भारत इस संस्करण में टॉप फोर में जगह नहीं बना पाया था, जिसके कारण राहुल द्रविड़ को कप्तानी से हटना पड़ा था।

5. एमएस धोनी (2011, 2015)

एमएस धोनी साल 2007 में भारत के कप्तान बने और भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले गए। वह पहले ही 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके थे। जिसके बाद उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप जीता। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए 2015 वर्ल्ड कप में भी भारत की कप्तानी की, लेकिन सेमीफाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई।

6. विराट कोहली (2019)

विराट कोहली ने साल 2017 में एमएस धोनी को बतौर कप्तान रिप्लेस किया था और उस साल भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था। विराट कोहली ने केवल एक वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया था। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था, जहां उन्हें न्यूजीलैंड से मात झेलनी पड़ी थी।

7. रोहित शर्मा (2023)

रोहित शर्मा शायद पहली और आखिरी बार वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एशिया कप चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया पर वनडे सीरीज जीत के बाद उतर रहा है। भारत के पास एक संतुलित टीम है और एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा शानदार रहे हैं, और फिर उन्हें घरेलू फैंस का भी सपोर्ट मिलेगा, इसलिए सभी को उम्मीद है कि वह घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीतेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए