वरुण चक्रवर्ती ने शेयर किया टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर
वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यू के बाद टीम इंडिया की जर्सी में खास तस्वीर पोस्ट की और एक संदेश लिखा।
अद्यतन - जुलाई 29, 2021 1:07 पूर्वाह्न

वरुण चक्रवर्ती, ये वो नाम है जो टीम इंडिया की लिस्ट में अब आपको अक्सर देखने को मिलेगा। IPL में कमाल का प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कई बार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन किस्मत ने देश की जर्सी हासिल करने में लंबा इंतजार कराया। लेकिन जब आगाज हुआ तो हर जगह इस खिलाड़ी की तारीफ ही हुई है।
आर्किटेक्ट वरुण चक्रवर्ती कैसे बन गए क्रिकेटर?
वरुण चक्रवर्ती की कहानी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही है। कभी इनके नाम के आगे आर्किटेक्ट का पद लगता था लेकिन इनकी मेहनत और क्रिकेट खेलने की ललक ने उन्हें आज टीम इंडिया तक पहुंचा दिया, जिसकी शुरुआत TNPL से हुई थी।
*क्रिकेटर बनने से पहले आर्किटेक्ट की जॉब कर रहे थे वरुण।
*जॉब में नहीं लगा मन तो एक बार फिर क्रिकेट का थामा हाथ।
*सबसे पहले TNPL में किया शानदार प्रदर्शन।
*फिर IPL में पंजाब की टीम ने पहली बार खरीदा।
*साल 2020 के IPL में KKR से खेलते हुए आए सुर्खियों में।
अपने डेब्यू पर क्या बोले वरुण चक्रवर्ती?
हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए खेलने का होता है और ये सपना वरुण के मन में भी था लेकिन अपने सपने को हासिल करने के लिए इस फिरकी के फनकार को काफी इंतजार करना पड़ा।
*लंका दौरे से पहले भी 2 बार वरुण चक्रवर्ती का हुआ था टीम इंडिया में चयन।
*लेकिन दोनों बार चोट के कारण वरुण नहीं कर पाए अपना डेब्यू।
* वरुण ने अपने डेब्यू को लेकर किया खास ट्वीट।
*ट्वीट में वरुण ने टीम इंडिया की जर्सी में तस्वीर की पोस्ट।
*ट्वीट में आर्किटेक्ट जॉब और संघर्ष का किया जिक्र।
कैसा रहा डेब्यू मैच?
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ की कोचिंग में डेब्यू करने का मौका मिला। लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कैप मिली।
*अपने पहले मैच में चक्रवर्ती को मिला 1 विकेट।
*भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने की चक्रवर्ती की जमकर तारीफ।
यहां पढ़े मिस्ट्री स्पिनर का ट्वीट:
Its been some journey from wearing a formal shirt (Architect) to donning the INDIAN jersey..with little highs & many lows, but the journey has been very beautiful than the destination, will keep marching ahead irrespective of the results.Thank you all. The journey goes on.😊🙏🏽 pic.twitter.com/G2E4LTzUmC
— Varun Chakaravarthy🇮🇳 (@chakaravarthy29) July 26, 2021