सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की तैयारी की सराहना की
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की अंकतालिका में चार अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2022 11:39 पूर्वाह्न

भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए शानदार तैयारी की है, और वे इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया जल्द पहुंचे थे, जो उनके उद्देश्य में उनकी मदद करेगा। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना भी की है, और कहा इस बार वे ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा करेंगे।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “भारत की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इस बार की तैयारी शानदार रही है। टीम अपने पहले मैच से 18 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। उन्होंने पर्थ में एक सप्ताह या 10 दिन बिताए। शायद उन्होंने नए स्टेडियम में नहीं खेला, लेकिन उन्होंने पुराने वाका में अभ्यास किया।
सुनील गावस्कर को भारत की तैयारियों पर है पूरा भरोसा
मुझे लगता है कि नए स्टेडियम में पुराने स्टेडियम से मिट्टी लाई गई है इसलिए आपको काफी उछाल और ढिलाई देखने को मिल रही है। मैचों में उन्हें जो मिलने वाला है, उसके लिए अभ्यास करना बहुत ही स्मार्ट, और बहुत सोच-समझकर किया गया काम है।”
पूर्व कप्तान ने आगे कहा: “मुझे नहीं लगता कि यह कहना गलत होगा कि मैच भारतीयों के पक्ष में थोड़ा से अधिक होंगे। वे अच्छे फॉर्म में रहे हैं, और अच्छी बल्लेबाजी भी की है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हिम्मत दिखाई और यादगार जीत दर्ज की और नीदरलैंड के खिलाफ तो उन्होंने बेरहमी दिखाई, और शानदार प्रदर्शन किया।”
आपको बता दें, टीम इंडिया ने अब तक जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में तीन मैच खेले जहां, उन्हें केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी, और इस समय वे ग्रुप दो की अंकतालिका में चार अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। अब भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश (2 नवंबर) और जिम्बाब्वे (6 नवंबर) को मात देनी होगी, क्योंकि दोनों ही टीमों की स्थिति इस समय अंकतालिका में मजबूत है, और वे अच्छे फॉर्म में भी है।