IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम, जाने कौन हुआ अंदर और कौन हुआ बाहर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम, जाने कौन हुआ अंदर और कौन हुआ बाहर?

दो मैचों बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं सीरीज के अब तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ही भारतीय टीम का चयन किया था। इसके पीछे खिलाड़ियों की अनुउपलब्धता को बड़ी वजह बताया गया था। तो वहीं इस सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों के लिए बीसीसाई ने कुछ समय पहले ही भारतीय टीम की घोषणा की है।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहले दो टेस्ट मैचों में पर्सनल रीजन की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया था। तो वहीं अब एक बार दोबारा से वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से टेस्ट सीरीज के लिए बाकी बचे हुए मैचों के लिए नहीं चुने गए हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कौनसे खिलाड़ी हुए टीम इंडिया से बाहर और कौन हुए शामिल?

1. केएल राहुल

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। हालांकि, दूसरे टी20 मैच में इंजरी के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

राहुल की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने एक आधिकारिक रिलीज के माध्यम से कहा- राहुल 90 प्रतिशत मैच फिटनेस तक पहुंच गए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। वह चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए एनसीए में अपनी रिकवरी प्रक्रिया जारी रखेंगे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp