IND v AFG: T20Is से खत्म हुआ RO-KO का वन वास, अफगान टीम के खिलाफ करेंगे बल्लेबाजी खास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AFG: T20Is से खत्म हुआ RO-KO का वन वास, अफगान टीम के खिलाफ करेंगे बल्लेबाजी खास

इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि विराट कोहली को भी खेलते हुए देखा जाएगा।

Team India. (Photo Source: Twitter)
Team India. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 11 जनवरी से शुरू हो रही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।

इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि विराट कोहली को भी खेलते हुए देखा जाएगा। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा क्रिकेटर्स की भी टीम में एंट्री हुई है। हाल ही में अफगानिस्तान ने भी इस दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो उनकी कप्तानी इब्राहिम जादरान करते हुए नजर आएंगे जबकि राशिद खान का नाम भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका खेलना इस सीरीज में काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी कराई है और वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए है।

यह है अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार

तमाम भारतीय फैंस इस बात से काफी खुश है कि लंबे समय के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है। इस साल वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उससे पहले यह दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना चाहेंगे।

इसी के साथ इस टीम में विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। शुभमन गिल को इस सीरीज में एक नई भूमिका में देखा जा सकता है। टी20 सीरीज के बाद की जाए तो पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा जबकि दूसरा इंदौर में। तीसरा और अंतिम टी20 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी को होगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए