INDW vs AUSW: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन, मुकाबले में मेजबान टीम का दबदबा - क्रिकट्रैकर हिंदी

INDW vs AUSW: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन, मुकाबले में मेजबान टीम का दबदबा

दीप्ति शर्मा 70* रन और पूजा वस्त्राकर 33* रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं

INDW vs AUSW: (Image Credit- BCCI/X)
INDW vs AUSW: (Image Credit- BCCI/X)

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 21 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा, वहीं दूसरा दिन भी भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद ऋचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिग्स (73) और दीप्ति शर्मा (70*) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 7 विकेट पर 376 है और ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 157 रनों की हो चुकी है।

पहले दिन के खेल से आगे जब टीम बैटिंग करने उतरी तो क्रीज पर मंधाना (43*) और स्नेह राणा (4*) मौजूद थीं। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 35वें ओवर में टीम को स्नेह राणा के रूप में दिन का पहला झटका लगा। वह केवल 9 रन बनाकर आउट हुई। इसके कुछ देर बाद स्मृति मंधाना भी पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौके की मदद से 74 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। जिसने मैच में भारत की वापसी करा दी।

कप्तान हरमनप्रीत बिना खाता खोले पवेलियन लौटी

इसके बाद मेन इन ब्लू ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जेमिमा की पारी 73 रनों पर समाप्त हुई, जबकि ऋचा घोष ने 52 रन बनाए। वहीं हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले वापस लौट गईं, जबकि यास्तिका भाटिया 1 रन बनाकर आउट हुई।

बैक टू बैक विकेट खोने के बाद निचले क्रम में गेंद से कमाल दिखाने वाली दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया। दोनों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को कोई और झटका लगने नहीं दिया और जमकर रन बटोरे।

भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए है और उसकी ऑस्ट्रेलिया पर कुल 157 रनों की बढ़त हो गई है। इस वक्त दीप्ति शर्मा 70* रन और पूजा वस्त्राकर 33* रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उसने सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहलिया मैक्ग्रा ने 56 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

 

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 22 दिसंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp