IND-W vs ENG-W 2023: हरमनप्रीत कौर के जख्म हुए ताजा, एक बार फिर अजीबोगरीब तरीके से रन-आउट हुई भारतीय कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND-W vs ENG-W 2023: हरमनप्रीत कौर के जख्म हुए ताजा, एक बार फिर अजीबोगरीब तरीके से रन-आउट हुई भारतीय कप्तान

हरमनप्रीत कौर ने पहले कहा था वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी!

Harmanpreet Kaur. (Image Source: X)
Harmanpreet Kaur. (Image Source: X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी 14 दिसंबर से नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंग्लैंड से एकमात्र टेस्ट मैच भिड़ी हुई है। आपको बता दें, भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 94 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए हैं।

इस बीच, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ठीक कुछ उसी तरह से रनआउट हुई, जैसे स्टार बल्लेबाज आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी।

एक बार फिर क्रीज पर फंसा Harmanpreet Kaur का बल्ला

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का बल्ला वैसे ही ग्राउंड पर फंस गया था, जैसे टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। हालांकि, कौर ने डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 81 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली।

यहां पढ़िए: हमारे शरीर को लगातार चार दिन टेस्ट खेलने की आदत नहीं है क्योंकि हम आमतौर पर टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलने के आदी हैं: स्मृति मंधाना

खैर, भारतीय कप्तान को इस बात का काफी अफसोस हुआ होगा कि वह इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाई। इस बीच, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारत की पहली पारी के 63वें ओवर में आउट हुई। भारतीय कप्तान एक रन लेने की कोशिश कर रही थी, जब उनका बल्ला बल्लेबाजी क्रीज से ठीक पहले ग्राउंड पर फंस गया और उतनी ही देर में इंग्लैंड टीम की विकेटकीपर एमी जोन्स ने उन्हें रन आउट कर दिया।

कुछ ऐसे रन-आउट हुई भारतीय कप्तान

रिप्ले में देखा गया कि जब इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स ने डैनी व्याट के तेज थ्रो के बाद बेल्स गिराई तो हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) लाइन से कुछ मिलीमीटर पीछे थीं। नतीजन, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को निराश होकर वापस ड्रेसिंग रूम में लौटन पड़ा। आपको बता दें, भारत की स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तरह ही आउट हुई।

हरमनप्रीत कौर ने उस समय कहा था: ‘कभी-कभी ऐसा हो जाता है। मैं क्रिकेट में ऐसा कई बार देखा है। यह मेरे लिए अनलकी था, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता यह किसी स्कूल की लड़की द्वारा की गई गलती थी। अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए