तस्कीन अहमद टेस्ट रिटायरमेंट

बांग्लादेश का ये तेज गेंदबाज जल्द ही लेगा टेस्ट से संन्यास, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए खेले हैं 13 टेस्ट मैच।

Taskin Ahmed. (Image Source: BCB)
Taskin Ahmed. (Image Source: BCB)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद लगातार चोट की समस्या के कारण जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, उन्होंने इस बात की जानकारी पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को दे दी है। तस्कीन, जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 51.50 की औसत से 30 विकेट हासिल किए हैं, उनको भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कंधे में चोट लगा था। इस वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे।

उनकी वापसी 2024 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में हुई, जहां उन्होंने दुर्दांतो ढाका का प्रतिनिधित्व किया। बीसीबी अधिकारियों ने केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के तास्किन के अनुरोध की पुष्टि की। हालांकि, किसी भी आधिकारिक निर्णय से पहले खिलाड़ी, हेड कोच और मेडिकल स्टाफ से जरूरी सलाह नहीं ली गई है।

व्हाइट बॉल करियर को लंबा करना चाहते हैं तस्कीन अहमद

28 वर्षीय खिलाड़ी के फैसले ने इस बात पर प्रकाश डाला कि चोट से एक क्रिकेटर के करियर पर कितना असर पड़ सकता है। तस्कीन का ये भी मानना है कि वो अभी भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि, “उन्होंने (तस्कीन) एक पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि वह लंबे फॉर्मेट वाला क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। बीपीएल खत्म होने के बाद हम इस संबंध में कोच [हेड कोच चंडिका हाथुरुसिंघा] और मेडिकल टीम के साथ बैठेंगे और इस बारे में बताएंगे।

बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के इरादे के बारे में सूचित कर दिया गया है। हथुरुसिंघा ने पूछा है कि क्या तेज गेंदबाज का निर्णय अंतिम है या इसमें अभी भी पुनर्विचार किया जा सकता है।

ढाका में जन्मे क्रिकेटर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। उसके बाद उन्होंने अपने कंधे की चोट की सर्जरी कराने का फैसला किया है, इस वजह से उन्हें एक साल के लिए बाहर रहना पड़ेगा।

close whatsapp