IND vs NZ: अनुष्का की दुआओं का कुछ ऐसा है असर... पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए किंग Virat Kohli - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: अनुष्का की दुआओं का कुछ ऐसा है असर… पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए किंग Virat Kohli

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरूआत दिलाई, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई।

Anushka Sharma Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Anushka Sharma Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

IND vs NZ, Virat Kohli: ICC ODI World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरूआत दिलाई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई।

नौवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद मैदान में किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की एंट्री हुई। कोहली ने पहली गेंद का सामना किया और कीवी टीम ने LBW के लिए अपील कर दी। लेकिन स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा की दुआओं ने कोहली को आउट होने से बचा लिया।

विराट कोहली के लिए अनुष्का ने की दुआएं

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने पहली गेंद का सामना किया। टिम साउदी ने जोरदार अपील की थी, जिसके बाद टीम से बातचीत करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने रिव्यू लिया। इनसाइड एज लगा और विराट कोहली (Virat Kohli) पवेलियन लौटने से बच गए। अंपायर के फैसले के बाद कैमरामैन ने स्टैंड्स पर बैठी अनुष्का शर्मा की ओर फोकस किया, जो विराट कोहली के आउट ना होने की दुआएं कर रही थी।

यह भी पढ़े- भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत के बाद लगा पहला झटका, रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए खेली विस्फोटक पारी

रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफााइनल में टीम इंडिया को 18 रनों से शिकस्त दी थी। वानखेड़े में भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाते हुए नजर आए। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान अर्धशतक से जरूर चूके, लेकिन उनका काम आने वाले बल्लेबाजों के लिए दबाव कम करना था, जिस पर वो कामयाब जरूर हुए।

close whatsapp