दिग्गज क्रिकेटरों ने राहुल तेवतिया को ट्विटर की बजाय मैदान पर जोश दिखाने की सलाह दी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिग्गज क्रिकेटरों ने राहुल तेवतिया को ट्विटर की बजाय मैदान पर जोश दिखाने की सलाह दी

राहुल तेवतिया को लेकर ग्रीम स्मिथ और सुनील गावस्कर के विचार मेल नहीं खाए।

Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)

राहुल तेवतिया ने पिछले हफ्ते आयरलैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके कारण उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17-सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जहां राहुल तेवतिया को जगह नहीं मिल पाई।

राहुल तेवतिया ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद  एक ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि उम्मीदें हमेशा दुख देती है, क्योंकि उन्हें लगातार राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ड्राप किया गया और अब उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भी नजरअंदाज किया गया, जिससे दुखी होकर उन्होंने अस्पष्ट रूप से नाराजगी जताई।

राहुल तेवतिया को लेकर ग्रीम स्मिथ और सुनील गावस्कर हुए आमने-सामने

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया द्वारा ट्विटर पर निराशा व्यक्त करने को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। आपको बता दें, उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 217 रन बनाकर गुजरात टाइटन्स (GT) को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ग्रीम स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया: “भारत में हर किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका दें पाना मुश्किल होता है, क्योंकि यह देश प्रतिभावान खिलाड़ियों से धनी है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को ध्यान देखते हुए अधिकांश खिलाड़ियों को चुना होगा, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक आ रहा है। मैं राहुल तेवतिया से बस इतना कहूंगा कि ट्विटर के बजाय, वह अपना ध्यान प्रदर्शन पर केंद्रित करें और अगली बार जब आपका मौका आए, तो यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आपको नजरअंदाज न कर पाए।”

वहीं, सुनील गावस्कर ने कहा: “मुझे लगता है कि आइसमैन राहुल तेवतिया एक ऐसे शख्स थे, जिन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उन्होंने पूरे आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चतुराई से बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। अगर कोई खिलाड़ी इस तरह का प्रदर्शन करता है, तो उसे कम से कम 16वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। मुझे लगता है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई (BCCI) को कम से कम उनकी मेहनत को तो पहचानना चाहिए था।”

close whatsapp