Video: जब इंजमाम उल हक ने भारत के खिलाफ की थी अजीबोगरीब गेंदबाजी, जर्क फेंका और फिर....

जब इंजमाम-उल-हक ने भारत के खिलाफ की थी अजीबोगरीब गेंदबाजी, जर्क फेंका और फिर…. वीडियो देखें

इंजमाम उल हक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, लेकिन उन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी की।

Inzamam Ul Haq (Source X)
Inzamam Ul Haq (Source X)

इंजमाम-उल-हक कुछ समय पहले भारतीय टीम और बीसीसीआई पर अपनी अजीबोगरीब टिप्पणियों के लिए चर्चा में थे। उन्होंने टीम इंडिया के 2024 टी20 विश्व कप अभियान के दौरान सवाल उठाया था कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में गेंद को रिवर्स कैसे करवा रहे थ? इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अंपायरों से चीजों पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया था। उनका आरोप था कि टीम इंडिया ने बॉल टैंपरिंग की है, जिसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

इंजमाम उल हक का बल्लेबाजी और गेंदबाजी करियर 

बात करें इंजमाम उल हक के खेल के दिनों की तो वे, अपने समय शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इंजमाम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। 54 वर्षीय इंजमाम ने सभी प्रारूपों में 43.32 की औसत से 35 शतक और 129 अर्धशतक के साथ 20,580 रन बनाए।

हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी भी की है। पूर्व क्रिकेटर ने वनडे में तीन विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 1-0 रहा, जो जनवरी 2002 में चटगाँव में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। टेस्ट में कोई विकेट उनके नाम नहीं है। बहरहाल, एक बार जब उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में गेंदबाजी की थी, तो उनके अजीबोगरीब एक्शन की काफी आलोचना हुई थी।

उन्होंने 1996 में सिंगर कप के तीसरे मैच में भारत के खिलाफ सिंगापुर में एक ओवर में 0-10 के आंकड़े दर्ज किए थे। इंजमाम दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, लेकिन उन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी की और मैच में उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए गए थे, क्योंकि उनका एक्शन नियमों के विरुद्ध लग रहा था। आसान भाषा में समझा जाए तो वह गेंद फेंकते समय जर्क मार रहे थे।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में क्या हुआ जिसमें इंजमाम ने गेंदबाजी की?

पाकिस्तान ने सिंगापुर में 1996 सिंगर कप के तीसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 47.1 ओवर (मैच में ओवर कम कर दिए गए) में 226- 8 रन बनाए, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 111 गेंदों पर 100 और संजय मांजरेकर ने 56 गेंदों पर 41 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए सकलैन मुश्ताक ने 3-38 के साथ शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके बाद पाकिस्तान को 33 ओवर में 187 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। कप्तान आमिर सोहेल ने 89 गेंदों पर 76* रन बनाए, जबकि सईद अनवर ने 49 गेंदों पर 74 रन बनाए। सलामी जोड़ी ने 144 रन जोड़कर पाकिस्तान की जीत को सुनिश्चित कर दिया था।

 

close whatsapp