क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI की घोषणा की

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के 6 पारियों में 98.67 के औसत से 296 रन बनाए।

England Cricket Team (Image Source: Twitter)
England Cricket Team (Image Source: Twitter)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस मुख्य टूर्नामेंट में हमने कई बेहतरीन मुकाबले देखें। कई एसोसिएट टीमों ने बड़ी टीमों को तगड़ी चुनौती दी, वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और उनको जीत दिलाई।

टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद ICC ने टूर्नामेंट की अपनी आधिकारिक टीम की घोषणा की और अब इसी के साथ क्रिकेट.कॉम.एयू ने भी टूर्नामेंट के बेहतरीन प्लेइंग XI का ऐलान किया।

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

इंग्लैंड टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम की ओर से कई मैच जिताऊ पारी खेली। एलेक्स हेल्स ने कप्तान जोस बटलर का ओपनिंग में बखूबी साथ निभाया और अपनी टीम को शानदार जीत दर्ज करवाई।

जोस बटलर (इंग्लैंड)

भले ही जोस बटलर की शुरुआत इस टूर्नामेंट की इतनी अच्छी ना रही हो लेकिन उन्होंने अंतिम मुकाबलों में जबरदस्त वापसी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लिश कप्तान ने इस टूर्नामेंट में 6 पारियों में 45 के औसत से 225 रन बनाए।

विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी ने तमाम लोगों का दिल जीत लिया। कोहली ने इस टूर्नामेंट के 6 पारियों में 98.67 के औसत से 296 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव (भारत)

विराट कोहली के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी सराहनीय रहा। यादव ने भारत की ओर से कई मुकाबलों में शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि सेमीफाइनल में वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से टीम सेमीफाइनल में जीत दर्ज नहीं कर पाई। भारतीय बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए।

ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ तमाम प्रशंसकों का दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका कैच काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा।

सिकंदर रजा (जिंबाब्वे)

भले ही जिंबाब्वे टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन सिकंदर रजा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। रजा ने इस टूर्नामेंट में 219 रन बनाए और 10 विकेट अपने नाम किए।

शादाब खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान टीम की ओर से अगर किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन सभी को अच्छा लगा तो वो थे शादाब खान। शादाब ने कई मुकाबलों में यादगार पारियां खेल पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सैम करन (इंग्लैंड)

फाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को कई मुकाबलों में जीत दर्ज करवाई।इस शानदार तेज गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट झटके।

एनरिच नॉर्ट्जे (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉर्ट्जे ने इस टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 मुकाबलों में 8.55 के औसत से 11 विकेट झटके।

मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)

सिर्फ एक यही नाम है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी। भले ही मुस्तफिजुर रहमान ने इस टूर्नामेंट में 3 विकेट हासिल किए हो लेकिन उनका इकोनामी रेट काफी शानदार रहा। उन्होंने 5.60 के इकोनामी रेट से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की।

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी के तमाम लोग कायल हैं। उनकी शुरुआत इस टूर्नामेंट की भले ही इतनी अच्छी ना रही हो लेकिन आखिर के मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 विकेट झटके। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह बनाई।

close whatsapp