गजब! खुद Inzamam-ul-Haq भी हैं Jasprit Bumrah के बहुत बड़े फैन, आप भी सुनो ये बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

गजब! खुद Inzamam-ul-Haq भी हैं Jasprit Bumrah के बहुत बड़े फैन, आप भी सुनो ये बयान

ICC ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

Inzamam-ul-Haq And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
Inzamam-ul-Haq And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

Jasprit Bumrah ने हर ICC इवेंट में टीम इंडिया के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बार चोट के कारण बुमराह Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। इस बीच पाक टीम के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq ने एक बयान दिया है, जिसमें वो बुमराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Inzamam-ul-Haq को दुनिया के बेस्ट गेंदबाज लगते हैं Jasprit Bumrah

ICC ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में Inzamam-ul-Haq का बयान सामने आया है और इस बयान में वो Jasprit Bumrah की तारीफ करते हुए नजर आए। बयान में Inzamam-ul-Haq ने कहा कि- टीम इंडिया की साल दो साल की जीत देखी जाए, तो उसमें अहम किरदार बुमराह का था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आप बुमराह केस्पेल देख ले, जिस तरह से रोहित ने उनको इस्तेमाल किया। ऐसे में Champions Trophy 2025 में बुमराह का ना खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान है, जिस तरह से उनका प्रदर्शन है वो वर्ल्ड के नंबर एक गेंदबाज हैं। साथ ही Inzamam-ul-Haq ने कहा कि- बुमराह का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण मौकों पर आया है, जहां टीम इंडिया को जरूरत थी वहां इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की।

Jasprit Bumrah की तारीफ करते हुए Inzamam-ul-Haq

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

ये वीडियो भी वायरल हुआ था Jasprit Bumrah से जुड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पहले मैच में नहीं खली Jasprit Bumrah की कमी

वहीं Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जहां इस मैच में भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। इस दौरान टीम को बुमराह की कमी नहीं खली थी, जहां टीम इंडिया की तरफ से शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए थे तो हर्षित को 3 और पटेल को 2 विकेट मिले थे।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के 2 मैच बाकी हैं अब

*Champions Trophy में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
*वहीं अब भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान से होगा, जो 23 फरवरी को खेला जाएगा।
*उसके बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच कीवी टीम के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी।
*अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो टीम के मैच दुबई में ही होंगे।

close whatsapp