महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये खिलाड़ी खेलेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से
अद्यतन - जनवरी 28, 2018 6:51 अपराह्न
आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में रिटेन करने वाले अपने तीन खिलाड़ियों में उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जड़ेजा को पहले ही शामिल कर लिए था जिसके बाद इस सीजन की नीलामी के खत्म होने पर चेन्नई की टीम ने कुल 25 खिलाड़ियों को इस सीजन के लिए शामिल कर लिया था.
केदार जाधव को नीलामी में खरीदा सबसे महंगा
चेन्नई सुपर किंग्स ने वैसे तो पहले ही अपने कप्तान को 15 करोड़ में रिटेन कर लिया था लेकिन यदि नीलामी के पहले दिन की बात की जाएँ तो उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव को 7 करोड़ 80 लाख रूपये देकर सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा इसके अलावा उन्होंने कर्ण शर्मा और अम्बाती रायडू जैसे खिलाड़ियों को भी इस सीजन अपनी टीम में शामिल किया है.
हरभजन खेलेंगे मुंबई से
इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन को रिटेन नहीं कर सकी जिसके बाद नीलामी के दौरान जब हरभजन सिंह का नाम लिए गया तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को उसके बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में ही खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिए इसके आलवा चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो और फाफ ड्यू प्लेसिस के लिए आरटीएम का उपयोग करके एक बार फिर से उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
चेन्नई ने इन 25 खिलाड़ियों को इस बार अपनी टीम में शामिल किया :
बल्लेबाज : मुरली विजय – 2 करोड़, फाफ ड्यू प्लेसिस – 1 करोड़ 60 लाख, सुरेश रैना – 11 करोड़.
आलराउंडर : रविन्द्र जड़ेजा – 7 करोड़, केदार जाधव – 7 करोड़ 80 लाख, ड्वेन ब्रावो – 6 करोड़ 40 लाख, शेन वाट्सन – 4 करोड़, दीपक चाहर – 80 लाख, मिचेल सेनटनर – 50 लाख, कनिष्क सेठ – 20 लाख, ध्रुव शौरी – 20 लाख क्षितिज शर्मा – 20 लाख, चेतन्य बिश्नोई – 20 लाख
विकेटकीपर : महेंद्र सिंह धोनी – 15 करोड़, अम्बाती रायडू – 2 करोड़ 20 लाख, सैम बिलिंग्स – 1 करोड़, एन जगदीशन – 20 लाख.
गेंदबाज : हरभजन सिंह – 2 करोड़, इमरान ताहिर – 1 करोड़, कर्ण शर्मा – 5 करोड़, शार्दुल ठाकुर – 2 करोड़ 60 लाख, मार्क वुड – 1 करोड़ 50 लाख, लुंगीसानी एन्गीडी – 50 लाख, आसिफ के. एम. – 40 लाख, मोनू सिंह – 20 लाख.