आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

Virender Sehwag & Preity Zinta during the IPL 2018 auction. (Photo Source: Getty Images)
Virender Sehwag & Preity Zinta during the IPL 2018 auction. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सभी टीम अपनी इस सीजन के शुरू होने से पहले अपनी रणनीति बनाने में जुट गयें है जिसमे कुछ टीम ऐसी है जो इस आईपीएल सीजन में एक नयें कप्तान के साथ खेलने के लिए उतरेंगी जिसमे कोलकाता नाईट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शामिल है और इसी में हम आज किंग्स इलेवन पंजाब की बात करने जा रहे है.

नीलामी में खरीदे अच्छे खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस बार नीलामी के दौरान काफी अग्रेसिव नजर आयें क्योंकी वो हर खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश इस बार कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस सीजन कुछ बड़े खिलाड़ी जिसमे लोकेश राहुल, एरोन फिंच, एंड्रू टाय, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में कामयाब हो गयीं लेकिन अभी तक इस टीम ने इस सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है.

अश्विन बन सकते है कप्तान

हाल में आयीं कुछ खबरों के अनुसार रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कप्तान बनाने पर विचार कर रही है भले ही भारतीय टीम के इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज के पास कप्तानी का अधिक अनुभव ना हो लेकिन वे चालाक खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है और साथ महेंद सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के कारण उन्हें भी कुछ अनुभव जरुर हासिल हो गया होगा.

सहवाग को लेना है निर्णय

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के एक सूत्र से मिली खबर जो मिड डे में छपी उसके अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब टीम के निदेश और मेंटर वीरेन्द्र सहवाग को अश्विन के बारे में अब निर्णय लेना बाकी है कि उन्हें इस सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया जाए या नही ज्सिके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

अश्विन है तैयार

रविचंद्रन अश्विन ने विजय हजारे ट्राफी के एक मैच के बाद इस विषय पर बोलते हुए कहा कि “मुझे अब कप्तानी को लेकर कुछ भी नहीं कहना है मैंने तमिलनाडु टीम की कप्तानी करके खुद को साबित कर दिया है मैंने तमिलनाडु की टीम को टी20 मैच में नेतृत्व किया है और मैं हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हूँ जो भी मुझे दी जायेगी.”

close whatsapp