आईपीएल के 11 वें सीजन में किस तरह की टीम बना दी किंग्स इलेवन पंजाब ने जिसमे ये खिलाड़ी तो शामिल ही नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के 11 वें सीजन में किस तरह की टीम बना दी किंग्स इलेवन पंजाब ने जिसमे ये खिलाड़ी तो शामिल ही नहीं

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab. (Photo Source: Twitter)

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस आईपीएल सीजन में पहले सिर्फ एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को सिर्फ 6.75 करोड़ रूपये देकर रिटेन कर लिया था और इसके आलवा उन्होंने इस सीजन के लिए बिल्कुल एक नईं टीम बनाने का निर्णय लिया था जिसमे उन्होंने नीलामी के दौरान अपने रुख से इस बात को साबित कर दिया था क्योंकी वे नीलामी के दौरान हर बड़े खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश कर रही थी.

लोकेश राहुल को खरीदा सबसे महंगा

किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी के दौरान अपनी टीम में किसी खिलाड़ी को सबसे अधिक पैसे देकर खरीदा तो वह भारतीय टीम के सदस्य लोकेश राहुल थे जिन्हें पंजाब ने 11 करोड़ रूपये देकर खरीदा. इसके अलावा पंजाब ने आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रविचंद्रन अश्विन को भी 7 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदकर इस बात का ऐलान कर दिया कि वे इस सीजन के मजबूत टीम बनाने के इरादे से उतरे है.

कोई विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं

पहले दिन नीलामी के दौरान क्रिस गेल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था जिसके बाद दूसरे दिन जब उनके नाम को दुबारा पुकारा गया तो किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रूपये में खरीदकर सभी को अपने निर्णय से चौका दिया इसके आलवा पंजाब की टीम ने मोहित शर्मा और डेविड मिलर को रिटेन करने का निर्णय लिया. पंजाब ने इस सीजन 21 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन इसमें कोई भी विशेषज्ञ विकेटकीपर शामिल नहीं है.

यहाँ पर देखिये किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल 11 की पूरी टीम :

बल्लेबाज : लोकेश राहुल – 11 करोड़, एरोन फिंच – 6 करोड़ 20 लाख, करुण नायर – 5 करोड़ 60 लाख, डेविड मिलर – 3 करोड़, क्रिस गेल – 2 करोड़, मनोज तिवारी – 1 करोड़, मयंक अग्रवाल – 1 करोड़.

आलराउंडर – रविचन्द्रन अश्विन – 7 करोड़ 60 लाख, अक्षर पटेल – 6 करोड़ 75 लाख, मार्कस स्टोइनिस – 6 करोड़ 20 लाख, युवराज सिंह – 2 करोड़, अक्षदीप नाथ – 1 करोड़, मंजूर डार – 20 लाख, मयंक डागर – 20 लाख.

गेंदबाज : एंड्रू टाय – 7 करोड़ 20 लाख, मुजीब जादरान – 4 करोड़, अंकित सिंह राजपूत – 3 करोड़, मोहित शर्मा – 2 करोड़ 40 लाख, बिरंदर सिंह सरन – 2 करोड़ 20 लाख, बेन डाउरनिश – 1 करोड़ 40 लाख, प्रदीप साहू – 20 लाख.

close whatsapp