आईपीएल के 11 वें सीजन में ये है मुंबई इंडियंस टीम का पूरा कार्यक्रम - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के 11 वें सीजन में ये है मुंबई इंडियंस टीम का पूरा कार्यक्रम

Mumbai Indians
Mumbai Indians celebrate their title win. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का पहला मैच वर्तमान चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में 7 अप्रैल को खेला जाएगा. इस बार का सीजन पिछले हुए सीजन से काफी बड़ा होने वाला है क्योंकी एक बार फिर से दो टीम इस सीजन में वापसी करने वाली है साथ ही रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस बार मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने के लिए तैयार होंगे.

तीन बार जीतने वाली एकलौती टीम

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का खिताब तीन बार जीतने वाली एकलौती टीम है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम में से एक यदि इस सीजन भी टीम के लिए सारी चीजे उनकी रणनीति के अनुसार गयीं तो वे एक बार फिर से इस ख़िताब को जीत सकते है क्योंकी इस सीजन भी मुंबई की टीम से काफी अच्छे खिलाड़ी जुड़े है जो पाने दम पर मैच जिताने में योग्य है.

अपने घर पर शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल में सभी टीमों का अधिकतर अपने घर पर शानदार रिकॉर्ड होता है और ऐसा ही कुछ मुंबई इंडियंस की टीम का भी अपने होम ग्राउंड वानखेड़े मैदान पर है. इस बार भी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की आस मुंबई के फैन्स को होगी और इस सीजन का पहला मैच उन्हें अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिल रहा है जिसका वे पूरी तरह से लाभ उठा कर जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगे.

हैयदराबाद में खेलना है घर के बाहर पहला मैच

मुंबई इंडियंस की टीम को घर के बाहर अपना पहला मैच सनराइजर्स हैयदराबाद के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलन है जिसके बाद उन्हें वापस अपने घर पर दिल्ली डेयरडेविल्स, आरसीबी के खिलाफ खेलना है, जिसके बाद वे जयपुर रवाना हो जायेंगे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए. मुंबई को अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दिल्ली में खेलना है.

यहाँ पर देखिये आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का पूरा कार्यक्रम :

Mumbai Indians IPL 2018 Schedule
Mumbai Indians IPL 2018 Schedule

यहाँ पर देखिये मुंबई इंडियंस टीम की इस आईपीएल सीजन के लिए पूरी टीम :

close whatsapp