मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में इन खिलाड़ियों पर दिया ख़ास ध्यान
अद्यतन - जनवरी 28, 2018 7:46 अपराह्न
मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का निर्णय लिया उसमे कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें 15 करोड़ रूपये इसके बाद आलराउंडर हार्दिक पंड्या को 11 करोड़ रूपये और उसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 7 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया लेकिन मुंबई ने अपने अपने दो अहम खिलाड़ी हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा को रिटेन करने में कोई भी दिलचस्पी नही दिखाई जिसके बाद उन्होंने नीलामी में भी अपनी इस रणनीति को साफ़ कर दिए कि वे इस सीजन बिल्कुल एक नयीं टीम के साथ उतरेंगे.
25 खिलाड़ियों की टीम
लगता है कि मुंबई ने आईपीएल नीलामी से पहले अपनी तैयारीं पूरी करके आयें थे और यहीं उनकी रणनीति में साफ़ तौर पर दिखा क्योंकी उन्हें जिस खिलाड़ी को लेना था उसके लिए वे आखिरी समय तक प्रयास करते रहे. मुंबई की टीम ने इस बार आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक ध्यान गेंदबाजों पर दिया क्योंकी उन्हें हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा का विकल्प भी चाहिए था और इसीलिए उन्होंने 10 गेंदबाजों को अपनी टीम में इस सीजन के लिए जगह दी.
क्रुणाल पंड्या को खरीदा सबसे महंगा
मुंबई इंडियंस की टीम ने क्रुणाल पंड्या को नीलामी के दौरान सबसे महंगा खरीदा उन्होंने क्रुणाल के लिए आरटीएम का प्रयोग किया क्योंकी नीलामी के दौरान इस खिलाड़ी को किंग्स इलेवन पंजाब को ने खरीद लिया था लेकिन आरटीएम के हक से मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 करोड़ 80 लाख रूपये में क्रुणाल को एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया.
मुम्बई इंडियंस की टीम में आईपीएल 11 में इन खिलाड़ियों को मिली जगह :
बल्लेबाज : रोहित शर्मा – 15 करोड़, एविन लुईस – 3 करोड़ 80 लाख, सूर्यकुमार यादव – 3 करोड़ 20 लाख, सौरभ तिवारी – 80 लाख, सिद्देश लाड – 20 लाख, शरद लुम्बा – 20 लाख.
विकेटकीपर : हार्दिक पंड्या – 11 करोड़, क्रुणाल पंड्या – 8 करोड़ 80 लाख, कायरन पोलार्ड – 5 करोड़ 40 लाख, बेन कटिंग – 2 करोड़ 20 लाख, जीन पॉल ड्यूमनी – 1 करोड़, तेजिंदर ढिल्लन – 55 लाख, अंकुल रॉय – 20 लाख.
विकेटकीपर : ईशान किशन – 6 करोड़ 20 लाख, आदित्य तारे – 20 लाख.
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह – 7 करोड़, पैट कमिंस – 5 करोड़ 40 लाख, मुस्ताफिजुर रहमान – 2 करोड़ 20 लाख, राहुल चहर – 1 करोड़ 90 लाख, प्रदीप सांगवान – 1 करोड़ 50 लाख, जेसन ब्रेनडोरेफ – 1 करोड़ 50 लाख, अकिला धनंजया – 50 लाख, निद्देश दिनेश – 20 लाख, मयंक मारकंडे – 20 लाख, मोहसिन खान – 20 लाख.