आईपीएल 11 सीजन के लिए आखिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इन खिलाड़ियों में क्यों दिखाई रूचि - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 सीजन के लिए आखिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इन खिलाड़ियों में क्यों दिखाई रूचि

Sunrisers Hyderabad team
Sunrisers Hyderabad team. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल में पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमे उन्होंने वापने कप्तान डेविड वार्नर को 12 करोड़ रूपये और भुवनेश्वर कुमार को 8.5 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था और अब नीलामी के बाद एक बार फिर से हैदराबाद की टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है और इस बार सीजन के लिए टीम ने 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है.

शिखर धवन और राशिद खान को किया रिटेन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले शिखर धवन और अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन नहीं किया था लेकिन उन्होंने नीलामी के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के लिए राईट टू मैच कार्ड का प्रयोग करके इन्हें इस सीजन के लिए वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया. जहाँ हैदराबाद की टीम ने शिखर धवन के लिए 5 करोड़ 20 लाख रूपये खर्च किये तो वहीँ राशिद खान के लिए उन्हें 9 करोड़ रूपये खर्च करने पड़े.

मनीष पाण्डेय को खरीदा सबसे महंगा

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में पिछले काफी समय से महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे युवा बल्लेबाज मनीष पाण्डेय को लेने के विचार से इस नीलामी में आयें थे और उन्होंने 11 करोड़ रूपये खर्च करके मनीष को अपनी टीम में शामिल किया, इसके अलावा संदीप शर्मा को 3 करोड़ और यूसुफ पठान को 1 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च करके इस सीजन अपनी टीम में शामिल किया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 11 के सीजन के लिए इन खिलाड़ियों को किया शामिल :

बल्लेबाज : डेविड वार्नर – 12 करोड़, मनीष पाण्डेय – 11 करोड़, शिखर धवन – 5 करोड़ 20 लाख, केन विलियम्सन – 3 करोड़, बिली स्टेनलेक – 50 लाख, रिकी बुई – 20 लाख, तन्मय अग्रवाल – 20 लाख सचिन बेबी – 20 लाख.

विकेटकीपर : रिद्धिमान साहा – 5 करोड़, श्रीवत्सव गोस्वामी – 1 करोड़.

आलराउंडर : दीपक हुड्डा – 3 करोड़ 60 लाख, कार्लोस ब्राथवेट – 2 करोड़, शाकिब अल हसन – 2 करोड़, यूसुफ पठान – 1 करोड़ 90 लाख, मोहम्मद नबी – 1 करोड़, क्रिस जॉर्डन – 1 करोड़, बिपुल शर्मा – 20 लाख, सैयद मेहँदी हसन – 20 लाख.

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार – 8.5 करोड़, रशीद खान – 9 करोड़, सिद्धार्थ कौल – 3 करोड़ 80 लाख, सैयद खलील अहमद – 3 करोड़, संदीप शर्मा – 3 करोड़, बासिल थम्पी – 95 लाख, टी नटराजन – 40 लाख, 

close whatsapp