IPL 2009 Recap

IPL 2009 Recap: रोहित शर्मा की हैट्रिक, पहला सुपर ओवर, डेक्कन चार्जर्स का चैंपियन बनना, इतना सब कुछ हुआ दूसरे सीजन में

IPL 2009 में खेला गया था टूर्नामेंट का पहला सुपरओवर।

IPL 2009 में देखने कोई मिला था पहला सुपर ओवर

पहली बार साल 2009 में IPL में सुपर ओवर देखने को मिला था। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने थथी। दोनों ही टीमों ने 150 रन बनाए थे और सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने युसूफ पठान की मदद से मुकाबला जीता था। इस मैच में कोलकाता ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए थे और राजस्थान को 16 रन का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान ने युसूफ पठान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चार गेंदों में हासिल कर लिया था।

IPL 2009 में रोहित शर्मा ने ली थी हैट्रिक

Rohit Sharma Hattrick (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma Hattrick (Photo Source: X/Twitter)

IPL के शुरुआती कुछ सीजन में रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे। 2009 में रोहित ने हैट्रिक ली थी, जिसे आज भी उनके फैंस भूले नहीं हैं। उन्होंने यह करनामा सेंचुरियन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ किया था। डेक्कन चार्जर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया।

रोहित ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 38 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का बचाव करते हुए डेक्कन चार्जर्स की टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी। 16 वें ओवर में मुंबई ने चार विकेट पर 103 रन बनाए लिए थे । इसके बाद रोहित ने मैच का रुख की पलट दिया। उन्होंने 16 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अभिषेक नायर (1) और हरभजन सिंह (0) को आउट किया। फिर पारी की 18 वें ओवर में रोहित ने जेपी डुमिनी (52) को आउट करके हैट्रिक पूरा किया। उस मैच को डेक्कन चार्जर्स ने 19 रन से जीता था।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp