IPL 2014 Recap: जानिए उस सीजन की कुछ खास बातें

IPL 2014 Recap: दो देशों में हुआ था टूर्नामेंट का आयोजन, गंभीर की कप्तानी में KKR दूसरी बार बनी थी चैंपियन

IPL 2014 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी पंजाब किंग्स।

IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)
IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के सीजन में जो कुछ भी हुआ था उसके बाद से अगले सीजन में सबसे पहली कोशिश थी कि IPL के ब्रांड को कैसे बचाया जाए। दरअसल 2013 वाला IPL सीजन खेल से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा था। इसी वजह से जब 2014 वाला सीजन शुरू हुआ तो सभी के मन में एक ही सवाल था कि क्या इस लीग को पहले जैसा प्यार मिलेगा?

2014 सीजन और भी ज्यादा चुनौती भरा आयोजकों के लिए था, क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन दो देशों में होना था। ऐसे में उस सीजन में आयोजक से लेकर टीम, फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए एक नई चुनौती थी। हालांकि टूर्नामेंट का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। उस सीजन में क्या सब खास हुआ आइए हम आपकप बताते हैं।

IPL 2014 Recap: पहली बार दो देशों में किया गया था टूर्नामेंट का आयोजन

IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)
IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)

IPL इतिहास में ऐसा पहली बार था जब टूर्नामेंट को दो देशों में आयोजित करवाना पड़ा था। 2009 में ये टूर्नामेंट भारत से बाहर खेला गया था, लेकिन ऐसा पहली बार था जब आधे मैच भारत में और आधे मैच यूएई में खेले गए थे। लोकसभा चुनावों के कारण 2014 के सीजन के पहले 20 मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। उस वक्त के होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे ने सुरक्षा देने से मना कर दिया था। जिस वजह से इसका आयोजन UAE में करवाया गया था।

IPL 2014 में पंजाब किंग्स थी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)
IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार ऐसा देखने को मिला था जब किसी टीम ने लीग फेज में 14 में 11 मैच जीते। अभी तक टूर्नामेंट के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन 2008 के बाद से सिर्फ पंजाब किंग्स ने ये ही यह उपलब्धि अपने नाम की थी। इसके बाद से कोई भी टीम इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सकी है, अभी भी ये रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के पास है।

IPL 2014 में किसने जीता था ऑरेंज एंड पर्पल कैप?

IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)
IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)

उस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने ऑरेंज कैप जीता था। उन्होंने फाइनल समेत कुल 16 मैचों में 16 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने 660 रन बनाए। उस दौरान उनका औसत 44 का था और स्ट्राइक रेट 137.79 का था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने खूब चौके-छक्के लगाए थे। उस सीजन उथप्पा ने 5 अर्धशतक भी जड़े थे।

IPL 2014 के पर्पल कैप विनर गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के मोहित शर्मा थे। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में कुल 23 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 4/14 था। उनके उस प्रदर्शन की वजह से चेन्नई की टीम प्लेऑफ तक का रास्ता तय कर पाई थी।

कौन सी टीम बनी थी IPL 2014 की चैंपियन?

IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)
IPL 2014 (Image Credit- Twitter X)

IPL 2014 का फाइनल मैच खेला गया था पंजाब और कोलकाता के बीच। कोलकाता के खिलाफ उस फाइनल में पंजाब की टीम ने शानदार खेल दिखाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 199 रन लगा दिए, लेकिन ये रन जीत के लिए काफी नहीं थे। KKR की तरफ से मनीष पांडे ने 50 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 94 रन की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी के बदौलत KKR को उस मैच में जीत मिली थी।

उस पारी के लिए मनीष पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था, वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।

close whatsapp