सनराइजर्स हैदराबाद की इस आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद की इस आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह दी प्रतिक्रिया

Kane Williamson
Sunrisers Hyderabad skipper Kane Williamson in action. (Photo by: Kuntal Chakrabarty/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 10 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का विजय रथ कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ भी जारी रहा और हैदराबाद की टीम ने आज केकेआर को 5 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत को दर्ज़ कर लिया.

टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके आबाद उन्होंने इस मैच के लिए अपनी टीम में 1 बदलाव किया जिसमें संदीप शर्मा की जगह पर भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया तो वहीँ केकेआर की टीम में आज इस मैच के लिए 3 बदलाव किये गयें जिसमे मिचेल जॉनसन, शिवम मावी और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया.

केकेआर ने इस मैच में आज क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा को ओपनिंग करने के लिए भेजा लेकिन उनका ये प्रयोग सफल नहीं रहा और टीम का पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर रोबिन उथप्पा के रूप में गिर गया इसके बाद टीम अपने पहले 6 ओवर में 49 रन ही बना सकी.

बड़ी साझेदारी ना होने से नहीं बन सका बड़ा स्कोर

इस मैच में जब केकेआर की पारी चल रही थी तो उस समय बारिश की वजह से खेल को 1 घंटे के लिए रोकना पड़ा जिसके बाद जब दुबारा खेल शुरू हुआ तो इसका असर केकेआर के बल्लेबाजों पर साफ़ तौर पर देखा गया और लगातार अंतराल पर टीम के विकेट गिरते चले गयें और इस मैच में केकेआर की टीम बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रही और अपने 20 ओवर खत्म होने के बाद टीम सिर्फ 138 रन ही बना सकी. केकेआर की तरफ से इस मैच में क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनायें.

विलियम्सन ने खेली कप्तानी पारी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब केकेआर के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो पहले विकेट के लिए साहा और धवन ने 32 रन की तेज़ साझेदारी करके टीम को अच्छी शूरुआत दी लेकिन इसके बाद पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक टीम ने 46 रन ही बनायें थे और 2 विकेट खो दिए जिसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने जिम्मेदारी लेते हुए इस मैच में टीम के लिए मैच जिताने वाली पारी खेली जिसमे उन्होंने 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और हैदराबाद टीम की इस मैच में जीत को पूरी तरह से सुनश्चित कर दिया जिसके बाद हैदराबाद टीम ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Arjun_pawanism6/status/985231797993656320

https://twitter.com/attitudeson/status/985231252562198529

close whatsapp