राजस्थान रॉयल्स से हार मिलने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से उड़ाया आरसीबी टीम का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स से हार मिलने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से उड़ाया आरसीबी टीम का मजाक

Sanju Samson
Sanju Samson & Rahul Tripathi. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के 11 वे मैच में आज रॉयल चेलेंजर्स को संजू सैमसन नाम के तूफ़ान का सामना करना पड़ा जिसने बेंगलुरु के एम. चिनास्वामी स्टेडियम में बवंडर मचा कर दिया जिस कारण राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 217 का बड़ा स्कोर बना दिया और आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए ये स्कोर काफी था और टीम को इस मैच में 19 रन से हार का सामना करना पड़ा.

रहाणे दिखे आक्रामक रुख में

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी आक्रामक रूप में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे रहाणे ने आज इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों में 36 रन की पारी खेल दी जिसकी वजह से इस सीजन पहली बार टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुयीं इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जल्दी – जल्दी दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को खो दिया और टीम का स्कोर 53 रन पर 2 विकेट हो गया.

संजू ने संभाला पारी को

टीम के जल्दी – जल्दी 2 विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन ने एक छोर को सँभालने का काम किया जिसके बाद उन्होंने पहले बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार ले जाने का काम किया इसके बाद स्टोक्स इस मैच में 27 रन की छोटी पारी खेलकर आउट हो गयें लेकिन सैमसन ने इस मैच में कुछ अलग करने के इरादे से उतरे थे और उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू किया जिसका असर ये हुआ कि आरसीबी के गेंदबाज अपनी लाइन लेंग्त पूरी तरह से भूल गयें थे. इस मैच में संजू ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली और आप उनकी इस पारी से इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है कि उन्होंने सिर्फ 2 चौके और 10 छक्के इस मैच में लगायें.

बड़े स्कोर के दबाव में बिखरी टीम

आरसीबी की टीम जब राजस्थान रॉयल्स के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो राजस्थान रॉयल्स के इस स्कोर के आगे टीम दबाव में साफ तौर पर देखि गयीं और टीम ओपनिंग में अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए आये कप्तान विराट कोहली ने आते ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद टीम उन्होंने टीम को लगातार इस मैच में बनायें रखने का प्रयास किया लेकीन वह भी इस मैच में 57 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गयें और इसके बाद जैसे आरसीबी की इस मैच में हार तय हो गयीं थी. 20 ओवर के खत्म होने के बाद आरसीबी की टीम इस मैच में सिर्फ 198 रन ही बना सकी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी श्रेयस गोपाल ने की जिन्होंने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

यहाँ पर देखिये आरसीबी की हार के बाद फैन्स ने ट्विटर पर किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/yourstrulydiya/status/985512332481544192

https://twitter.com/dharmesh_dhakan/status/985512027270426624

https://twitter.com/kaatilana/status/985511840867344385

https://twitter.com/nagasaitej/status/985511626647339009

https://twitter.com/meetdspartan/status/985511596226154497

https://twitter.com/AmmarKahlown/status/985511566744408064

https://twitter.com/Aditya__77/status/985523428131160065

close whatsapp