महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

MS Dhoni
MS Dhoni plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ था और एक बार फिर से हमें इस सीजन में करीबी मैच देखने का मौका मिला जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से इस मैच में हराकर 6 मैच के बाद अपनी 5 वीं जीत को दर्ज किया.

चेन्नई ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इस मैच में आरसीबी कि तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरे विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में टीम को एक आक्रामक शुरुआत देने का काम किया लेकिन विराट कोहली इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे एबी डी विलियर्स ने आते ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और टीम के स्कोर तेज़ गति से आगे बढाने का काम किया जिस कारण पहले 6 ओवर ने टीम का स्कोर 52 रन पर पहुँच गया.

डी विलियर्स ने बोला हमला

एबी डी विलियर्स ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स एक गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और इस मैच में सिर्फ 30 गेंदों में 68 रन की पारी को खेल दिया जिसमें डी विलियर्स की इस पारी में सिर्फ 2 चौके शामिल थे और 8 छक्के शामिल थे इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने भी इस मैच में 53 रन की शानदार पारी खेली वहीँ अंत में बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें मंदीप सिंह ने भी 32 रन की तेज़ पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार ले जाने का काम किया जिसके बाद 20 ओवर का खले खत्म होने पर आरसीबी ने इस मैच में 205 रन बना लिए थे.

धोनी और रायडू ने मैच को किया खत्म

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब इस मैच में आरसीबी के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और 8 रन के स्कोर पर वाट्सन के रूप में पहला विकेट गिर गया इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आयें सुरेश रैना भी अधिक कुछ नहीं कर सके और 11 रन बनाकर इस मैच में आउट हो गयें जिसके बाद पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 55 रन पर पहुँच गया था. इस मैच में आज रायडू के साथ महेंद्र सिंह धोनी का शो देखने को मिला जिसमें रायडू ने 82 रन की पारी तो महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 34 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे.

यहाँ पर देखिये ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/ym_sanjeev/status/989208944311648256

https://twitter.com/DheenaVicky3/status/989208940394102784

https://twitter.com/thatswhattisaid/status/989208937584046080

https://twitter.com/AnuRadha9082/status/989208614387630080

https://twitter.com/YUVANJAIN_97/status/989208611397091328

https://twitter.com/kumari_shiwangi/status/989208424683421696

https://twitter.com/kumari_shiwangi/status/989208424683421696

https://twitter.com/sridharmv319/status/989209144774217728

close whatsapp