चेन्नई सुपर किंग्स की इस वायरल फैन ने, बढ़ा रखा है इन दिनों इंटरनेट का पारा!
हाल ही में चेन्नई का एक मैच देखने पहुंची थी टीम की महिला फैन।
अद्यतन - मई 6, 2023 12:15 अपराह्न

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का एक अलग ही फैन बेस है, CSK जहां भी खेलने जाती है वहां का मैदान पीले रंग में रंग जाता है। इस बार भी IPL 2023 में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है, लेकिन अब टीम की एक फैन ऐसी भी मिली है जिसने इंटरनेट पर आग लगा रखी है अपनी तस्वीरों से।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स देश के हर शहर में मौजूद हैं
इस बार आईपीएल अलग-अलग शहरों में हो रहा है, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स जिन-जिन शहरों में जा रही है वहां के लोग होम टीम को कम और धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम को ज्यादा सपोर्ट करने आ रहे हैं।
इस लड़की ने कर रखा है चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को क्रेजी!
*हाल ही में चेन्नई का एक मैच देखने पहुंची थी टीम की महिला फैन।
*इस फैन ने मैच डे की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर की थी पोस्ट।
*कुछ ही देर में ये महिला फैन काफी ज्यादा ही वायरल भी हो गई ।
*CSK की ये फैन मॉडल है और इनका नाम Bhavana Durgam है।
महिला फैन ने ये रील की थी शेयर
आज होगा चेन्नई टीम का मुकाबला
दूसरी ओर आज IPL में 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जहां पहले मैच में चेन्नई टीम का सामना मुंबई से होगा। तो वहीं दूसरे मैच में RCB दिल्ली टीम का सामना करने उतरेगी, वहीं जैसे-जैसे IPL अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है अंक तालिका की गणित काफी ज्यादा रोमांचक होती जा रही है और अभी अंतिम 4 कौनसी टीमें होगी ये कहना काफी मुश्किल है।