क्रिस गेल की शानदार पारी देखकर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस गेल की शानदार पारी देखकर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Chris Gayle
Chris Gayle plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 15 अप्रैल रविवार के दिन दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 20 ओवर के बाद 197 रन ही बनाने दिए.

गेल ने दी शानदार शुरुआत

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने सभी को चौकते हुए क्रिस गेल को टीम में शामिल कर लिया जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद गेल के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग करने के लिए आयें और इस मैच में पंजाब की टीम को एक आक्रामक शुरुआत देंने का काम किया जिसके बाद टीम ने पहले 6 ओवर में 75 रन बना दिए और इस तरह की शुरुआत मिलने के बाद बड़े स्कोर की नीव ये दोनों ही खिलाड़ी रख चुके थे. इसके बाद लोकेश राहुल इस मैच में 37 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन गेल ने एक तरफ से आक्रमक रुख अख्तियार कर रखा था और उन्होंने आईपीएल के 11 वें सीजन के अपने पहले मैच में 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेल दी जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

बीच के ओवरों में खोयी लय

किंग्स इलेवन पंजाब ने बीच के ओवरों में विकेट खोने के कारण इस मैच में अपनी लय को खो दिया टीम का एक समय स्कोर 127 रन पर 1 विकेट से 157 पर 5 विकेट हो गया इसके बाद करुण नायर ने एक छोर पर खड़े होकर टीम के स्कोर को फिर से गति देने का काम किया जिसमे उनका साथ कप्तान अश्विन ने 14 रन की छोटी पारी से दिया इसके बाद 20 ओवर का खेल खत्म होने तक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 197 रन ही इस मैच में बना सकी. नायर ने इस मैच में 29 रन की पारी खेली. वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए.

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/iLoveRadhika/status/985550697813786624

https://twitter.com/bala_ayan/status/985549705927995394

https://twitter.com/AnkitaMaji1/status/985549389480452096

https://twitter.com/sagarcasm/status/985548904044355589

https://twitter.com/genioussurfers/status/985526531786264577

https://twitter.com/PrincefanKumar/status/985526478338064390

close whatsapp