आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली हार के बाद ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली हार के बाद ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

MS Dhoni
MS Dhoni of Chennai Super Kings in action. (Photo by: Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए इस सीजन के अपने पहले 2 मैच काफी रोमांचक तरीके से जीते थे जिसके बाद अब टीम ने आज इस आईपीएल सीजन का अपना तीसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेला और इस मैच में उसे किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.

गेल ने बिखेरा जलवा

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में सभी को अचम्भित करते हुए क्रिस गेल को टीम में शामिल कर लिया जिसका असर बहुत जल्द ही देखने को मिला क्योंकिं क्रिस गेल ने लोकेश राहुल के साथ किंग्स इलेवन पंजाब को शानदार ओपनिंग दी और पहले विकेट के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 96 रन की साझेदारी जिसके बाद राहुल इस मैच में 37 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन क्रिस गेल ने एक छोर पर खड़े होकर लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी करते रहे और इस मैच में 63 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गयें.

अंत में करुण ने खेली तेज़ पारी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इतनी अच्छी ओपनिंग मिलने के बाद इसका लाभ नहीं उठा सकी अचानक से टीम 4 विकेट जल्दी से गिर गयें जिस कारण रनों की गति कुछ धीमी हो गयीं इसके बाद करुण नायर ने अंत के ओवर में थोडा तेज़ खेल दिखाया जिसमें उनका साथ कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दिया और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 197 रन तक ले जाने में अहम योगदान दिया.

धोनी भी नहीं जिता सके

इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के स्कोर का पीछा करने जब चेन्नई सुपर किंग्स उतरी तो शेन वाट्सन के साथ मुरली विजय थे जो टीम को इस मैच में एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे और पहले विकेट के लिए 17 रन जोड़ सके इसके बाद अम्बाती रायडू ने एक छोर पर संभलकर खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को लगातार बढ़ाते रहे लेकिन 49 के स्कोर पर उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार थ्रो पर रन आउट करके टीम को इस मैच में वापस ला दिया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जो इस मैच में शानदार फॉर्म में दिख रहे थे उन्होंने चेन्नई को इस मैच में बनायें रखा और एक बार फिर से मैच को काफी रोमांचक मोड़ पर ले जाने का काम किया लेकिन वह अपनी टीम को इस सीजन की पहली हार से आज नहीं बचा सके. धोनी ने इस मैच में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे.

किंग्स इलेवन की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/ihustlearn/status/985580604866654208

https://twitter.com/SidratBilal/status/985587812429979651

https://twitter.com/HamzaGayaskhan/status/985587308593233920

https://twitter.com/BeingRedDevil/status/985587577150431237

https://twitter.com/Nick_Ksg/status/985587065906540544

close whatsapp