आंद्रे रसेल और नितीश राणा के आगे पस्त हुए दिल्ली के दबंग गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

आंद्रे रसेल और नितीश राणा के आगे पस्त हुए दिल्ली के दबंग गेंदबाज

Andre Russel KKR
Andre Russel of KKR. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 13 वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में खेला गया जिसमें दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय जिसकें बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस मैच में 20 ओवर के बाद 200 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.

लिन और उथप्पा ने रखी बड़े स्कोर की नीव

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और आज मैच के लिए उन्होंने टीम में एक बदलाव किया जिसमें उन्होंने डेनियल क्रिश्चियन की जगह पर क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया वहीँ केकेआर की टीम ने मिचेल जॉनसन की जगह पर टॉम क्युरन को टीम में जगह दी. इस मैच में केकेआर की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम का पहला विकेट सिर्फ 7 रन के स्कोर पर सुनील नारायण के रूप में गिर गया जिसकें बाद क्रिस लिन ने रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर इस मैच में टीम को सँभालने का काम किया और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया. इसके उथप्पा 35 और लिन 31 रन बनाकर इस मैच में आउट हो गयें.

राणा और रसेल ने ली खबर

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस मैच में अपने स्कोर को गति देने का काम कर रही थी लेकिन एक छोर से जल्दी – जल्दी विकेट गिरने के कारण टीम का स्कोर कुछ धीमा ही गया लेकिन इसके बाद नितीश राणा ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेज़ी के साथ बढ़ाने का काम किया. रसेल ने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों में 41 रन की पारी खेल दी जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाएं वहीँ नितीश राणा ने इस मैच में 59 रन की पारी खेलकर टीम के लिए मजबूत स्तम्भ का काम किया. केकेआर की टीम ने  इस मैच में 200 रन बना चुकी थी 20 ओवर खत्म होने के बाद.

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/plaid_badman/status/985912381640409088

https://twitter.com/1Mahesh_babu/status/985912327143702529

https://twitter.com/SdilliRtf/status/985912309674422274

https://twitter.com/kaatilana/status/985911937279066113

https://twitter.com/CrazyCSKian/status/985911351515144192

https://twitter.com/kaatilana/status/985911349090938880

https://twitter.com/HereComes87/status/985911104181325824

https://twitter.com/Sarcasmm007/status/985913269050228737

close whatsapp