मुंबई इंडियंस की आरसीबी के खिलाफ पारी के बाद ट्विटर पर इस तरह से फैन्स ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की आरसीबी के खिलाफ पारी के बाद ट्विटर पर इस तरह से फैन्स ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma
Rohit Sharma celebrates his fifty. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का आज 14 वां मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स से हुआ और आरसीबी की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिए और मुंबई की टीम ने अपने 20 ओवर में इस मैच में आरसीबी के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा.

उमेश ने बोला हमला

उमेश यादव जो अभी तक इस आईपीएल सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए चले आ रहे है उन्होंने आज इस मैच के पहले ओवर की दो गेंदों में लगातार विकेट निकालकर आरसीबी की टीम को शानदार शुरुआत दी और मुंबई इंडियंस को इस मैच में बिना कोई खाता खोले 2 विकेट गिरा दिए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एविन लुईस के साथ मिलकर टीम को इस गंभीर स्थिति से निकालने का काम किया और पहले 6 ओवर में स्कोर 60 रन पर पहुंचा दिया दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 108 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को इस मैच में वापस लेकर आ गयें. एविन लुईस ने इस मैच में 65 रन की शानदार ओआरी खेली.

रोहित ने संभाला मोर्चा

मुंबई इंडियंस के लिउए इस आईपीएल सीजन में पहले 3 मैच में हार का सबसे बड़ा कारण कहीं ना कहीं कप्तान रोहित शर्मा का ना चलाना भी था लेकिन आज इस मैच में टीम को इस गंभीर स्थिति में देखकर उन्होंने खुद ही आरसीबी के गेंदबाजों से मोर्चा लेना ठीक समझा और शुरू में संभलकर खेलने के बाद रोहित ने अंत में बड़े शॉट लगाने शुरू किया और टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ इस मैच में ले जाने का काम किया. रोहित ने इस मैच में 94 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई इंडियंस का स्कोर 20 ओवर जाने बाद 213 तक पहुँचाने का काम किया. इस मैच में आरसीबी की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी उमेश यादव ने की जिन्होंने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

मुंबई इंडियंस की पारी के बाद फैन्स ने किस तरह से ट्विटर पर दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/shri_AK/status/986281259977576448

https://twitter.com/magicalpriyanka/status/986281008927457283

https://twitter.com/aashimghimire/status/986280775262842881

https://twitter.com/bhasmabhuta/status/986277982812557312

https://twitter.com/anser176/status/986277966400253952

https://twitter.com/pradip_dulera/status/986277452556058624

https://twitter.com/Ramlalla_nk/status/986277423871176704

https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/986277232548048896

https://twitter.com/mandaliyamehul/status/986276643709702149

https://twitter.com/Lucky_Parinda/status/986275899921313792

https://twitter.com/Arjun_pawanism6/status/986278310064746496

close whatsapp