रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का निर्णय
अद्यतन - Apr 17, 2018 7:30 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 14 वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के बीच में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जायेगा. इस मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगायीं.
मुंबई को इंतज़ार अपनी पहली जीत का
अभी तक मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 3 मैच खेल चुके है लेकिन इन सभी में टीम को काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा या इसे ऐसे भी कह सकते है कि मुंबई इंडियंस की किस्मत इस समय उनके साथ नहीं चल रही है क्योंकिं सभी मैच में टीम के पास मैच को जीतने का काफी अच्छा चांस था लेकिन आखिर के ओवर में जैसे ही ये मैच पहुंचे टीम ने इन्हें गवां दिया. रोहित शर्मा ने भी अपनी टीम की इस तरह से हार के बाद ये भरोसा जताया है कि वह आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच में काफी मजबूती के साथ वापस आयेंगे और इस सीजन की पहली जीत को दर्ज करेंगे.
आरसीबी को भी जीत की दरकार
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम के लिए भी ये सीजन अभी तक कुछ ख़ास नहीं बीता है क्योंकिं टीम ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले है और इनमे से सिर्फ 1 में उसे जीत नसीब हुयीं है. पिछले मैच में आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर से अभी तक इन 3 मैच के बाद आरसीबी की टीम इस बात को साफ़ तौर पर देखा गया कि टीम विराट कोहली और एबी डी विलियर्स पर ही पूरी तरह से निर्भर करती है इसलिए टीम के एनी बल्लेबाज नहीं चलेंगे तब तक टीम का इस सीजन बेहतर प्रदर्शन करना काफी मुश्किल भरा काम है और साथ टीम के गेंदबाजों भी इसमें सुधार लाने की जरूरत है.
इस मैच के लिए दोनों टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस – इशान किशन (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान,जसप्रीत बुमराह मिचेल मेग्लासन.
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर – क्विंटन डी कॉक, (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.