कोलकाता नाईट राइडर्स से हारने के बाद अजिंक्य रहाणे ने हार की ये बड़ी वजह बतायीं
अद्यतन - Apr 19, 2018 12:05 am

इंडियन प्रीमियर लीग में आज 15 वां मैच खेला गया इस 11 वें सीजन का जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए इस लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली जिसके बाद अब टीम ने इस सीजन 5 मैच खेलने के बाद 3 मैच में जीत हासिल कर ली है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज अपने 5 वें मैच में 7 विकेट से इस मैच में हराया.
कोलकता नाईट राइडर्स ने इस मैच में टॉस जीतने के साथ राजस्था रॉयल्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया जिसकें बाद केकेआर के गेंदबाज़ पहले 6 ओवर में टीम कू कोई भी सफलता नहीं दिला सके जिसके बाद ऐसा लगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर बना देगी लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक ने अजिंक्य रहाणे की शानदार स्टंपिंग करके इस मैच में जैसे ही टीम को पहली सफलता दिलाई उसके बाद केकेआर की टीम इस मैच में वापसी करना शुरू कर दिया था.
राजस्था रॉयल्स अच्छी शुरुआत का लाभ खोती जा रही थी और इस मैच केकेआर टीम कि पकड मजबूत हो रही थी जिसका असर ये हुआ कि के समय राजस्थान टीम का जो स्कोर 180 के उपर जाता दिख रहा था वह बड़ी मुश्किल के बाद इस मैच में 160 रन पर पहुँच सका जिसमें अंत में बल्लेबाज़ी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने 24 रन की तेज़ पारी खेलकर इस स्कोर तक पहुंचाया.
केकेआर की टीम जब इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और 1 रन पर ही टीम ने क्रिस लिन के रूप में बड़ा विकेट खो दिया लेकिन इसके बाद नारायण का साथ देने के लिए रोबिन उथप्पा ने टीम के लिए इस मैच में महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत को लगभग पक्का कर दिया और जिसके बाद अंत में कप्तान दिनेश कार्तिक और नितीश राणा ने इस काम को पूरा किया.
हमने इस मैच में 20 रन कम बनायें
इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स से 7 विकेट से हार मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि “मुझे लगा रहा है कि हमने इस मैच में 15 से 20 रन कम बनायें टी-20 फॉर्मेट में आपको कम से कम 180 तक का स्कोर तो बनाना चाहिए. इस मैच में हमने फील्डिंग काफी खराब की है जिसके बारे में हम अगले मैच से पहले सुधारने का काम करेंगे. पहले मैच की इस मैदान की पिच के बाद आज गेंद थोडा नीचे रह रही थी.”
“मुझे लगा कि हमे इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली है और इस कारण हम इस मैच में कम से कम 180 तक का स्कोर बना लेंगे. आप जीतो या हारो आपको अच्छा खेलना होता है और आज हमने अच्छा नहीं खेला है मैं अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा हूँ. क्योंकिं आप कभी जीतते है हारते है टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला बीएस मुझे टीम में सही तालमेल को देखने की जरूरत है जो टीम के लिए सही साबित हो सके.”