राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया
अद्यतन - Apr 18, 2018 9:48 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच इस सीजन का 15 वां मैच खेला गया जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 160 रन ही बनाने दिए.
शुरू में खेला संभलकर
राजस्थान रॉयल्स टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के खेलने उतरी और एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग करने के लिए डी आर्शी शोर्ट ओपनिंग करने के लिए जिन्होंने शुरू के 3 ओवर संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने आक्रामक रुक अख्तियार करते हुए रनों की गति को तेज़ किया और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 48 रन तक ले जाने का काम किया. रहाणे इसइसके थोड़ी देर बाद ही 19 गेंदों में 36 रन बनाकर इस मैच में आउट हो गयें.
अच्छी शुरुआत का नहीं उठा सके लाभ
इस मैच में मिली अच्छी शुरुआत का लाभ राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं उठा सकी टीम के लिए पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले संजू सैमसन इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गएँ. राजस्थान टीम का कोई भी बल्लेबाज इसके बाद अपनी शुरुआत का लाभ नहीं उठा सका और तू चल मैं आया की तर्ज़ अपर सब आउट होकर चलते बने. राजस्थान की पारी के अंत में जरुर जॉस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को इस मैच में एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचाने का काम किया जिस कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर के खत्म होने के बाद 160 रन बना सकी वहीँ कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस मैच में नीतीश राणा ने अपने 2 ओवर की गेंदबाजी में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :
#RRvKKR todays match in SHORT… pic.twitter.com/gvYS3tVAoA
— Le backbencher 🗯🇮🇳 (@Climbmastergogo) April 18, 2018
https://twitter.com/Eme2ul/status/986639892238295041
Na to halla bola na to balla bola.
U re incredible @jatinsapru #IPL #RRvKKR @StarSportsIndia— Tãrùñ (@tarungu81954326) April 18, 2018
https://twitter.com/Smart_Ladka/status/986637781777629185
Make that Shivam Mavi
Kitna lamba over karega bro#RRvKKR https://t.co/04RmC2vedd— Dexter↗️ (@MunnaKaTunna) April 18, 2018
https://twitter.com/tejas_pujare/status/986637683295481857
https://twitter.com/FreddieFaizan/status/986637640781844480
https://twitter.com/Neeraj_nagar3/status/986637607340859395
Chawla 18 runs in 4 and Naraine 48 in 4 overs? you must be kidding. #RRvKKR
— Waseem KHAN (@Muntazirbean) April 18, 2018
From the day, R Vinay Kumar had tweeted it was just a game #KKR haven't took him in the team telling "Tu ghar pe hi reh saale" 😂😂 #RRvKKR
— Pratik Totla (@pratiktotla29) April 18, 2018
#RRvKKR#mavi is like…this score is too low to chase…lets give some extra runs….he is bowling now wides 😂😂
— Tulasidas Khan (@tulsidaaskhaan) April 18, 2018
#RRvKKR
Jaipur me shor mach Raha hai.
Jitega bhai jitega.
KkR Hi jitega..😁😁🤗— SHANAYA MEHTA 🇮🇳 (@SHANAYAMEHTA_) April 18, 2018
https://twitter.com/SirIshantSwing/status/986636770954510337