राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Kolkata Knight Riders
Shivam Mavi of Kolkata Knight Riders celebrates fall of Sanju Samson’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच इस सीजन का 15 वां मैच खेला गया जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 160 रन ही बनाने दिए.

शुरू में खेला संभलकर

राजस्थान रॉयल्स टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के खेलने उतरी और एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग करने के लिए डी आर्शी शोर्ट ओपनिंग करने के लिए जिन्होंने शुरू के 3 ओवर संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने आक्रामक रुक अख्तियार करते हुए रनों की गति को तेज़ किया और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 48 रन तक ले जाने का काम किया. रहाणे इसइसके थोड़ी देर बाद ही 19 गेंदों में 36 रन बनाकर इस मैच में आउट हो गयें.

अच्छी शुरुआत का नहीं उठा सके लाभ

इस मैच में मिली अच्छी शुरुआत का लाभ राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं उठा सकी टीम के लिए पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले संजू सैमसन इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गएँ. राजस्थान टीम का कोई भी बल्लेबाज इसके बाद अपनी शुरुआत का लाभ नहीं उठा सका और तू चल मैं आया की तर्ज़ अपर सब आउट होकर चलते बने. राजस्थान की पारी के अंत में जरुर जॉस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को इस मैच में एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचाने का काम किया जिस कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर के खत्म होने के बाद 160 रन बना सकी वहीँ कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस मैच में नीतीश राणा ने अपने 2 ओवर की गेंदबाजी में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

राजस्थान रॉयल्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/tejas_pujare/status/986637683295481857

https://twitter.com/FreddieFaizan/status/986637640781844480

https://twitter.com/Neeraj_nagar3/status/986637607340859395

https://twitter.com/SirIshantSwing/status/986636770954510337

close whatsapp