किंग्स इलेवन पंजाब की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

किंग्स इलेवन पंजाब की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Kings XI Punjab
Andrew Tye of Kings XI Punjab celebrates fall of Kane Williamson’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में ऐसा लगा रहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बाकी सभी टीमों के जीत की लय को तोड़ने का जिम्मा अपने कंधो पर लेकर रखा हुआ है क्योंकिं पहले चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले मैच में लगातार इस सीजन जीत के सिलसिले को तोडा था तो आज उन्होंने इस आईपीएल सीजन में अपने शुरू के 3 मैच लगातार जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हरा 15 रन से हराकर उन्हें इस सीजन की पहली हर दी.

गेल और राहुल ने इस मैच में शुरू से बनाया दबाव

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक के ऐसे पहले कप्तान है जिन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया लेकिन इसके बाद ओपनिंग करने के लिए उतरे क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने इस मैच में शुरुआत थोडा संभलकर की और पहले 6 ओवर में दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 49 तक लेकर गएँ लेकिन लोकेश राहुल थोड़ी देर बाद राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गयें और इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हो गयें.

गेल ने लगा दी सभी गेंदबाजों की रेल

क्रिस गेल आज के मैच का सबसे बड़ा हीरो जिसने पिछले मैच में भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच विनर पारी खेली थी आज इस मैच में भी गेल इस आईपीएल सीजन में पहला शतक लगाने के इरादे से उतरे थे और पहले 10 ओवर में गेल का आक्रामक रूप उतना देखने को नहीं मिला लेकिन जैसे ही खेल अंतिम 10 ओवरों में पहुंचा उसके बाद गेल ने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर दिया और राशिद खान के ओवर में तो गेल ने 4 छक्के लगा दिए जिसके बाद गेल को इस मैच में रोकना किसी भी गेंदबाज़ के बस की बात नहीं रही और उन्होंने टी-20 क्रिकेट में आज 21 वां शतक बना दिया जिस वजह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में 193 रन का बड़ा करने सक्षम हो सकी. करसी गेल ने इस मैच में 104 रन की शानदार नाबाद पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत में टेके घुटने

सनराइजर्स हैदराबाद की जब इस मैच में स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम को सबस पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा जो इस मैच में बिना खाता खोले ही एल्बो में चोट लगने के कारण पवेलियन लौट गयें थे इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे कप्तान केन विलियम्सन ने इस मैच में टीम के लिए अच्छी पारी जरुर खेली लेकिन तेज़ गति से रन ना बना पाने के कारण इस मैच में टीम पिछड़ने लगी. विलियम्सन ने इस मैच में 54 रन की पारी खेली तो वहीँ मनीष पाण्डेय ने 57 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन इन दोनों की पारियां टीम को मैच नहीं जिता सकी और 20 ओवर के बाद सनराइजर्स की टीम इस मैच में 178 रन ही बना सकी और इस मैच को 15 रनों से हरा गयीं.

इस मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की जीत पर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/realAshish_96/status/987030691949887488

https://twitter.com/kiranin/status/987030656382156800

https://twitter.com/24amPulikesi/status/987030613621276673

https://twitter.com/officialKohliFC/status/987030192999878656

https://twitter.com/cricket4india/status/987029880192712704

https://twitter.com/imPkNAMOVictory/status/987029697920978944

close whatsapp