चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Shane Watson
Shane Watson of Chennai Super Kings celebrates his century. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 17 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हराकर इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज करके एक बार फिर से जीत की पटरी पर टीम लौट आयीं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में राजस्थान के सामने 205 रन का विशाल लक्ष्य रखा तह और राजस्थान की टीम को इस मैच में सिर्फ 140 रन पर आलआउट कर दिया.

शुरुआत से ही बनाया दबाव

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने इस मैच में शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया और वाट्सन ने रायडू के साथ मिलकर इस मैच में टीम को एक तेज़ शुरुआत देने का काम किया जिसके पांचवा ओवर पूरा होने से पहले टीम का स्कोर 50 रन पर पहुँच चुका था लेकिन इसके बाद रायडू इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हो गयें जिस जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें सुरेश रैना ने आते ही तेज़ी के साथ रन बनाने शुरू कर दिए और इस वजह से चेन्नई की टीम का स्कोर तेज़ गति के साथ आगे बढ़ने लगा और पहले 6 ओवर तक टीम का स्कोर 69 रन पर पहुँच चुका था.

वाट्सन नाम की आयीं आंधी

शेन वाट्सन आज के मैच के हीरो जिन्होंने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर की भूमिका को अदा किया उन्होंने इस मैच में अपने टी-20 करियर का चौथा और आईपीएल में तीसरा शतक लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को 200 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका अदा की वाट्सन ने इस मैच में 57 गेंदों में 106 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगायें. इस वजह से चेन्नई की टीम इस मैच में 204 रन का स्कोर बना पाने में कामयाब हो सकी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम दिखी पूरी तरह से दबाव में

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब चेन्नई के इस बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम के बल्लेबाजों के उपर पूरी तरह से दबाव देखा जा सकता था जिसका असर ये हुआ कि पहले 6 ओवर में टीम स्कोर 35 रन पर ही पहुंचा था और टीम 3 विकेट खो चुकी थी जिसकें बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम इस पूरे मैच में संघर्ष ही करती नजर आयीं और पूरी टीम इस मैच में सिर्फ 140 रन बनाकर आल आउट हो गयीं. इस मैच में चेन्नई की टीम के लिए कर्ण शर्मा ने 1.3 ओवर में 2 विकेट लेकर सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की.

यहाँ पर देखिये चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Santhu_Offl/status/987395124505145344

https://twitter.com/Gracious_Gal/status/987395107572928515

https://twitter.com/VirasDharmesh/status/987394262873468928

https://twitter.com/bishnoiforever/status/987393793220587522

https://twitter.com/D_S_Rabari/status/987387736750305280

https://twitter.com/SochBadalo/status/987386630876123136

https://twitter.com/Pihu_Pari_27/status/987386507898994689

close whatsapp