किंग्स इलेवन पंजाब के केकेआर को 9 विकेट से हराने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

किंग्स इलेवन पंजाब के केकेआर को 9 विकेट से हराने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

KL Rahul & Chris Gayle
KL Rahul & Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के 18 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स को वर्षा से बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 9 विकेट से हार का सामना का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक बार फिर से सभी को गेल का तूफ़ान देखने का मौका मिला लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को छोटा कर दिया गया था.

पंजाब ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और आज इस मैच में एक बदलाव किया जिसमें उन्होंने मोहित शर्मा की जगह पर अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया वहीँ. केकेआर की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के खेलने के लिए उतरी. कोलकाता नाईट राइडर्स की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और सुनील नारायण इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन इसके बाद रोबिन उथप्पा और क्रिस लिन ने मिलकर टीम को संभाला और स्कोर को तेज़ गति के सतह आगे बढ़ाने का काम किया जिसके बाद पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन पर पहुँच गया था. उथप्पा इसके बाद अश्विन की गेंद को मारने के प्रयास में 34 रन बनाकर इस मैच में आउट हो गयें.

कार्तिक ने संभाली जिम्मेदारी

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा की अच्छी पारी के बाद टीम के स्कोर को अंत में तेज़ी के साथ आगे बढाने का काम किया कार्तिक ने इस मैच में 28 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेलकर कोलकाता टीम का स्कोर 191 रन पर पहुँचाया.

गेल ने बिगाड़ दिया केकेआर का खेल

क्रिस गेल ऐसा लग रहा है कि वह हर मैच में शतक मारने के इरादे से उतर रहे है पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतकिय पारी उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक और आज कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली जिमसें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाएं. इस मैच में बारिश का खलल पड़ने के कारण इसे 20 ओवर से कम करके 13 ओवर का कर दिया गया था जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब को 125 रन ही बनाने थे और टीम ने एक विकेट खो कर इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 9 विकेट से जीत लिया.

यहाँ पर देखीय किंग्स इलेवन पंजाब की जीत पर ट्विटर में फैन्स ने कैसे व्यकर की प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/MarleyYadaV/status/987709090087436288

https://twitter.com/jha_siddhus94/status/987708264044474369

https://twitter.com/Nidhi_kedia24/status/987706735749033984

https://twitter.com/DilwalaShadan/status/987678439111999492

https://twitter.com/ShivKiShivani/status/987678293989113857

close whatsapp